आगरा: ताजनगरी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart Cities Mission) के तहत ताजगंज में पेयजल आपूर्ति को 1200 एमएम व्यास की पाइपलाइन बिछाने का काम अब पुरानीमंडी चौराहा से होटल हॉवर्ड पार्क प्लाजा, फतेहाबाद रोड तक होगा. यमुना किनारा रोड वेदांत मंदिर से अंबेडकर पुल तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी. यह कार्य करीब डेढ़ माह चलेगा. इसलिए ट्रैफिक पुलिस रविवार (1 अगस्त) से ट्रैफिक डायवर्ट कर देगी. इसके साथ ही रुई की मंडी पुलिया के निर्माण कार्य के चलते यातायात व्यवस्था बदली गई है.
नगर निगम, स्मार्ट सिटी और यातायात पुलिस अधिकारियों के निरीक्षण के बाद यमुना किनारा रोड पर वेदांत मंदिर से अंबेडकर पुल तक और पुरानी मंडी चौराहा से होटल हॉवर्ड पार्क प्लाजा तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. आगरा की जनता और जाम की समस्या के चलते ही अब बिजलीघर बस अड्डा से संचालित होने वाली रोडवेज बसें भी यात्रियों को ईदगाह और आईएसबीटी से मिलेंगी.
एक अगस्त से 15 सितंबर तक बिछाई जाएगी पाइपलाइन
स्मार्ट सिटी के पीएमसी लीडर आनंद मेनन ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र में 24 घंटे गंगाजल की आपूर्ति के लिए जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से ताजगंज जोनल पंपिंग स्टेशन तक 1200 एमएम की पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है. पहले ही जीवनी मंडी वाटरवर्क्स से वेदांत मंदिर तक पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है. शाहजहां गार्डन से पुरानी मंडी तक लाइन का काम पूरा हो चुका है. अब यमुना किनारा रोड पर वेदांत मंदिर से अंबेडकर पुल तक लाइन बिछाई जाएगी. इससे यहां से ट्रैफिक बंद होगा. ऐसे ही पुरानी मंडी चौराहे से होटल हॉवर्ड पार्क प्लाजा तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य के चलते एक रोड बंद रहेगी. ट्रैफिक डायवर्ट की यह व्यवस्था एक अगस्त-2021 से 15 सितंबर-2021 तक रहेगी.
यहां से गुजरेगा ट्रैफिक
पुरानी मंडी से होटल हॉवर्ड पार्क प्लाजा तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य के चलते वाहन अब
सर्किट हाउस रोड से फतेहाबाद रोड को वाहन आ जा सकेंगे. ऐसे ही यमुना किनारा रोड पर वेदांत मंदिर से आंबेडकर पुल तक एक लेन बंद रहेगी. अंबेडकर पुल से होकर एत्मादउद्दौला की ओर वाहन निकल सकेंगे.
बिजलीघर बस अड्डे पर नहीं जाएंगी बसें
स्मार्ट सिटी सीईओ व नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि पाइपलाइन के कार्य के चलते अब यमुना किनारा रोड से रोडवेज की बसें नहीं निकल सकेंगी. इस बारे में रोडवेज के अधिकारियों से वार्ता हो गई है. रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि अब बिजलीघर बस अड्डे से संचालित होने वाली रोडवेज की बसें अब यात्रियों को आईएसबीटी और ईदगाह बस अड्डा से मिलेंगीं.
यहां भी रहेगा रूट डायवर्ट
नगर निगम की ओर से रुई की मंडी चौराहा की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य एक अगस्त से शुरू होगा. इसलिए सदर तहसील से रुई की मंडी चौराहा तक वाहनों की आवाजाही 15 अगस्त तक बंद रहेगी. यहां का ट्रैफिक सदर तहसील चौराहा से दाहिने मुड़कर पंचकुइयां चौराहा होकर कोठी मीना बाजार होकर गुजारा जाएगा. ऐसे ही फतेहपुर सीकरी रोड की ओर से आने वाले वाहनों को पृथ्वीनाथ फाटक से बायीं होकर मुड़कर रामनगर की पुलिया होकर सीओडी कॉलोनी कोठी मीना बाजार से गुजारा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी ट्रैफिक डायवर्जन प्लान: सावन में इन रास्तों से भूलकर भी न जाएं