ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंदा, सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा - ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंदा

आगरा में एक ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंद दिया. परिजनों ने चालक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने मौके पर पहुंचे डीसीपी और पुलिस टीम के साथ अभद्रता की. भीड़ को हटाने और रास्ता खुलवाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.

ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंदा
ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंदा
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:52 PM IST

आगरा: ताजगंज स्थित कलाल खेरिया में शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंद दिया. इससे रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान हंगामा कर रही महिलाएं पुलिस से भीड़ गई. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.

सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

जनपद आगरा के थाना ताजगंज स्थित कलाल खेरिया में शनिवार सुबह एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंद दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर रात गुस्साए लोगों ने रिक्शा चालक का शव तोरा चौकी मार्ग रखकर हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार कलाल खेरिया निवासी अजय पकुमार(40) रोजाना की तरह सुबह अपना रिक्शा लेकर काम पर निकले थे. कलाल खेरिया चौराहे के पास सुबह 9 बजे करीब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने अजय कुमार को टक्कर मार दी. रिक्शा चालक अजय ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया. अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. अजय की मौत की खबर सुनकर घर में चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने रिक्शा चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम संपन्न होने के बाद शनिवार रात करीब 9:30 बजे गुस्साए लोगों ने तोरा चौकी के सामने शव रखकर रोड जाम कर दिया. सूचना पर डीसीपी सिटी विकास कुमार कई थानो की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान गुस्साए लोगों और डीसीपी के बीच कहासुनी हो गई. गुस्साई महिलाओं ने डीसीपी विकास कुमार से भी अभद्रता कर दी. जिससे डीसीपी विकास कुमार भड़क गए. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. मुआवजे की मांग के आश्वासन के बाद गुस्साए लोग शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए.

पुलिस का यह हैं कहना: गुस्साई भीड़ के रोड जाम करने के कारण कई घंटे फतेहाबाद रोड जाम रहा. इस मामले में डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि हम स्मार्ट सिटी के कैमरों से फरार ट्रैक्टर चालक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया था. उन्हे समझा-बुझा कर शांत कर दिया गया हैं. रिक्शा चालक के परिवार को मुआवजे दिलाने के लिए हमने उच्च अधिकारियों से बात की हैं. अब स्थिति पूरी तरह से काबू में हैं.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर: तड़पते सफाईकर्मी पर भी नहीं पसीजा निगम अफसरों का दिल, भड़के परिजन

आगरा: ताजगंज स्थित कलाल खेरिया में शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंद दिया. इससे रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान हंगामा कर रही महिलाएं पुलिस से भीड़ गई. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.

सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

जनपद आगरा के थाना ताजगंज स्थित कलाल खेरिया में शनिवार सुबह एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रिक्शा चालक को रौंद दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार देर रात गुस्साए लोगों ने रिक्शा चालक का शव तोरा चौकी मार्ग रखकर हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार कलाल खेरिया निवासी अजय पकुमार(40) रोजाना की तरह सुबह अपना रिक्शा लेकर काम पर निकले थे. कलाल खेरिया चौराहे के पास सुबह 9 बजे करीब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने अजय कुमार को टक्कर मार दी. रिक्शा चालक अजय ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया. अजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. अजय की मौत की खबर सुनकर घर में चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने रिक्शा चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम संपन्न होने के बाद शनिवार रात करीब 9:30 बजे गुस्साए लोगों ने तोरा चौकी के सामने शव रखकर रोड जाम कर दिया. सूचना पर डीसीपी सिटी विकास कुमार कई थानो की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान गुस्साए लोगों और डीसीपी के बीच कहासुनी हो गई. गुस्साई महिलाओं ने डीसीपी विकास कुमार से भी अभद्रता कर दी. जिससे डीसीपी विकास कुमार भड़क गए. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. मुआवजे की मांग के आश्वासन के बाद गुस्साए लोग शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए.

पुलिस का यह हैं कहना: गुस्साई भीड़ के रोड जाम करने के कारण कई घंटे फतेहाबाद रोड जाम रहा. इस मामले में डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि हम स्मार्ट सिटी के कैमरों से फरार ट्रैक्टर चालक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा. परिजनों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया था. उन्हे समझा-बुझा कर शांत कर दिया गया हैं. रिक्शा चालक के परिवार को मुआवजे दिलाने के लिए हमने उच्च अधिकारियों से बात की हैं. अब स्थिति पूरी तरह से काबू में हैं.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर: तड़पते सफाईकर्मी पर भी नहीं पसीजा निगम अफसरों का दिल, भड़के परिजन

Last Updated : Mar 5, 2023, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.