आगरा: जिले के एत्मादपुर के खुशहालपुर में ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि 3 महीने पहले आरोपियों से मृतक मुकेश का लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें चंद्रपाल भी शामिल था. 15 दिन बाद आरोपयों ने किसी कारण से मुकेश को बुलाकर उसके साथ जमकर मारपीट की, जिसमें मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर मौके पर पहुंचे और मामले में जांच की बात कही.
जानिए क्या है पूरा मामला:
- तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गांव खुशहालपुर में ट्रैक्टर चालक मुकेश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.
- मृतक युवक एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के ग्राम मुर्थर अलीपुर निवासी सुधीर पुत्र वीरेंद्र सिंह का ट्रैक्टर चला रहा था.
- परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप.
- फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र का रहने वाला था मृतक.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
- मृतक के चाचा रमेश चंद्र की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
- ऐसी भी चर्चा है कि, ट्रैक्टर चालक और आरोपी ट्रैक्टर मालिक ने सोमवार देर शाम साथ शराब पी थी.
सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि 100 नंबर पर हत्या की सूचना मिली थी. परिजनों की तहरीर मिली है. आगे कार्रवाई की जा रही है.
अतुल कुमार सोनकर, सीओ