आगराः ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को टिकट विंडो पर अब लंबी कतार में लगना नहीं पड़ेगा. पर्यटक अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड स्कैन करके 'स्कैन एंड पे' करके ताज के दीदार की टिकट बुक कर सकते हैं. एक बार में एक पर्यटक 20 टिकट बुक कर सकता है. क्यूआर कोड स्कैन करने की नई सुविधा से टूरिस्टों को 'क्यू' यानी कतार से मुक्ति मिल जाएगी. एएसआई ने क्यूआर कोड स्कैन करके टिकट बनाने के लिए शहर के प्रमुख होटल और ट्रैवल्स एजेंसियों के कार्यालयों में भी स्टैंडी लगाने की व्यवस्था की है.
लंबी कतार से निजात
ताजमहल पर आए दिन टिकट को लेकर टिकट विंडो पर लंबी कतार लग जाती है. वीकेंड पर हालत ज्यादा खराब हो जाते हैं. टूरिस्टों की दिक्कत और फजीहत को लेकर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अब ऑनलाइन टिकट के बाद शनिवार से 'स्कैन एंड पे' की शुरुआत की है. इसके लिए पूर्वी और पश्चिमी गेट की टिकट विंडो पर पर्यटकों के लिए 'स्कैन एंड पे' स्टैडीं की लगाई गई है. इन पर अंकित क्यूआर कोड को किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर से स्कैन करके स्मार्टफोन से ताज की टिकट बुक कर सकते हैं. इससे टिकट विंडो के आसपास लंबी कतार में टूरिस्ट को नहीं लगना पड़ेगा.
यूं जनरेटर करें टिकट
क्यूआर कोड से ताज का टिकट बनाने के लिए स्मार्टफोन से स्टैंडी पर लगा क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. टिकट का ऑप्शन विंडो पर नजर आने पर पहले राष्ट्रीयता का चयन करें. टिकट की संख्या और मोबाइल नंबर फीड करें. आगे बढ़े और 'पे यू' मनी का ऑप्शन आने पर भुगतान करें. इससे आपके मोबाइल पर ताजमहल का टिकट बनकर तैयार हो जाएगा. यदि टिकट नहीं दिखता है तो दोबारा स्कैन करें और रीजेनरेट टिकट का ऑप्शन चुनें. यह टिकट एक ही दिन के लिए मान्य होगा.
क्यूआर कोड सुविधा अच्छी है
बैंगलुरू से आए टूरिस्ट नवीन कुमार ने बताया कि, यदि व्यवस्था बहुत अच्छी है. इस सुविधा से क्यूआर कोड स्कैन करके अपने परिवार के लिए टिकट बुक की है. नेटवर्क की थोड़ी प्रॉब्लम है, लेकिन टिकट बन गया है. टिकट विंडो पर लंबी कतार लगी है. और इससे टिकट बना करके कोई भी व्यक्ति लंबी कतार को अवॉइड कर सकता है.
पढे़ं- दीपावली पर फेसबुक पर फायरिंग का अपलोड किया वीडियो, मुकदमा दर्ज
120 स्थान से टूरिस्ट बुक कर सकेंगे टिकट
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्त्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि, वीकेंड, हॉलीडेज और टूरिस्ट सीजन में ताजमहल देखने आने वाले टूरिस्टओं की संख्या बढ़ जाती है. इसलिए एएसआई की ओर से क्यूआर कोड स्कैन करके ताज महल की टिकट बनाने की 'स्कैन एंड पे' सुविधा की शुरुआत की गई है. इसे देखते हुए ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही गेट की टिकट विंडो पर और उसके आसपास 12 से ज्यादा 'क्यूआर कोड स्कैन' करने के लिए स्टैंडी लगाई है. इसके साथ ही हम सभी होटल और ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय में भी स्टैंडी की व्यवस्था करा रहे हैं. शहर में करीब 120 ऐसे स्थान होगें, जहां पर टूरिस्ट 'क्यूआर कोड' को स्कैन करके ताजमहल देखने की टिकट बना सकेंगे. इससे जहां टूरिस्टों के समय की बचत होगी और उन्हें टिकट के लिए कतार में भी लगना नहीं पड़ेगा.