आगरा: आगरा में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन, ब्रिटेन और कनाडा समेत अन्य देश के विदेशी मेहमान और भारतीय प्रवासी (एनआरआई) का प्लान भारत भ्रमण में ई-वीजा की पाबंदियां आड़े आ रही हैं. जबकि, ग्रेट ब्रिटेन और कनाडा से अच्छी तादाद में मेहमान आगरा घूमने आते हैं. इससे आगरा के पर्यटन कारोबार पर प्रतिकूल असर हो रहा है. इसलिए, आगरा के पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि यूके और कनाडा समेत अन्य देश में भी ई-वीजा में जल्द शुरुआत करें. ताकि, पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ सके.
बता दें कि आगरा का पर्यटन सीजन अक्टूबर से मार्च तक रहता है. कोविड-19 के बाद से आगरा का पर्यटन कारोबार बेपटरी है. 20 प्रतिशत से भी कम विदेशी मेहमान आगरा आ रहे हैं. इसकी अहम वजह ई-वीजा बंद और उस पर लगी पाबंदियां हैं. इसकी वजह से विदेशी मेहमान भारत आने का कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं. जबकि, हर पर्यटक भारत आकर एक बार ताजमहल निहारना जरूर चाहता है.
क्रिसमस की छुट्टियां मनाने आते थे एनआरआई
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर के नार्थ इंडिया चेयरमैन सुनील का कहना है कि क्रिसमस की छुट्टी में यूके और कनाडा के एनआरआई भारत आना चाहते हैं. अपने घर आना चाहते हैं. परिवार के साथ भारत का भ्रमण करना चाहते हैं. कोविड-19 से पहले तक यूके और कनाडा से 22 दिसंबर से एनआरआई भारत आना शुरू करते है. जनवरी के पहले सप्ताह तक वे यहां रुकते और घूमते थे. आगरा में खूब एनआरआई ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी घूमने आते थे. लेकिन, वीजा की जो फिजीकली और पर्सनली व्यवस्था की है. इससे एक बड़ा तबका भारत आना चाहता है. लेकिन, अब नहीं आ रहा है. इसलिए सरकार से मांग है कि ई वीजा को तुरंत शुरू करें.
ई-वीजा की व्यवस्था हो सरल
होटल कारोबारी अनिल वाधवा का कहना है कि कोविड-19 से पहले की बात करें तो आगरा में ई-वीजा वाले तमाम टूरिस्ट आते थे. इसमें ब्रिटेन, कनाडा समेत अन्य देशों के पर्यटक होते थे. लेकिन, अभी पर्यटक कम आ रहे हैं. इसकी वजह ई-वीजा में लगाई गई तमाम पाबंदियां हैं. ब्रिटेन में भारतीय ऋषि सुनक अभी पीएम बने हैं. उनसे उम्मीदें हैं कि पहले जैसे ही भारत के साथ ब्रिटेन के संबंध रहेंगे. इससे पर्यटन कारोबार एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा.
वीजा ऑन अराइवल की व्यवस्था शुरू करे सरकार
वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड समसुद्दीन का कहना है कि जिस तरह से ई-वीजा पर पाबंदियां लगी हैं. उससे यूके समेत अन्य देशों से पर्यटक भारत नहीं आ रहे हैं. इसका नुकसान भारत के पर्यटन कारोबार पर हो रहा है. उन्होंने बताया कि भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार से मांग है कि वीजा में लगाई गई पाबंदियों को हटाए. इस प्रक्रिया को सरल करें. इससे भारत भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही एयरपोर्ट पर ही वीजा ऑन अराइवल की व्यवस्था भी शुरू की जाए. कोरोना के बाद से पर्यटन कारोबार अभी भी बेपटरी है. इसके लिए तमाम कदम सरकार को उठाने होंगे.
यह भी पढ़े-इंडियन मर्चेंट नेवी के रोशन अरोड़ा की सरकार से अपील, 3 महीने से गिनी में 26 क्रू मेंबर के साथ बंधक