ETV Bharat / state

आगरा: टॉप टेन अपराधी सहित कई बदमाशों ने किया सरेंडर - जिला अदालत आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल गैंगस्टर और कई बदमाशों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया. वहीं एसएसपी ने बयान जारी करते हुए कहा कि अपराधी पुलिस की कार्रवाई के डर से आत्मसमर्पण कर रहे हैं.

etv bharat
टॉप टेन अपराधियों ने किया समर्पण.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 12:48 AM IST

आगरा: जिले में लगातार चला रहे इनामियों और हिस्ट्रीशीटरों की धरपकड़ के बीच टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल गैंगस्टर और कई बदमाशों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया. एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि अपराधियों ने पुलिस की कार्रवाई से डर की वजह से आत्मसमर्पण किया है.

अपराधियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
विकास दुबे कांड के बाद से आगरा में एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में वांछित और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हर थाने में ईगल मोबाइल की तैनाती की गई है, जो हर हिस्ट्रीशीटर की सारी जानकारी रख रही है. शहर और जिला स्तर से इनामी हिस्ट्रीशीटर की टॉप टेन लिस्ट बनाई गई है. क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है. पुलिस ने अब तक कार्रवाई करते हुए 30 इनामियों को गिरफ्तार भी किया है.

आगरा जिले में जारी टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल मंटोला थाने का हिस्ट्रीशीटर इमरान, बर्खास्त सिपाही और इनामी विनोद जाट, इनामी मोनू यादव ने गुपचुप तरह से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी. इस बारे में जब एसएसपी बबलू कुमार से सवाल पूछे गए तो उनका कहना था कि हमने लगातार अभियान चलाकर इतनी सख्ती कर दी है कि अपराधी समर्पण कर रहे हैं. आगे हम इसका भी प्रयास कर रहे हैं कि अपराधी समर्पण से पहले ही पुलिस की पकड़ में आ जाए.

आगरा: जिले में लगातार चला रहे इनामियों और हिस्ट्रीशीटरों की धरपकड़ के बीच टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल गैंगस्टर और कई बदमाशों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया. एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि अपराधियों ने पुलिस की कार्रवाई से डर की वजह से आत्मसमर्पण किया है.

अपराधियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
विकास दुबे कांड के बाद से आगरा में एसएसपी बबलू कुमार के निर्देशन में वांछित और इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हर थाने में ईगल मोबाइल की तैनाती की गई है, जो हर हिस्ट्रीशीटर की सारी जानकारी रख रही है. शहर और जिला स्तर से इनामी हिस्ट्रीशीटर की टॉप टेन लिस्ट बनाई गई है. क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है. पुलिस ने अब तक कार्रवाई करते हुए 30 इनामियों को गिरफ्तार भी किया है.

आगरा जिले में जारी टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल मंटोला थाने का हिस्ट्रीशीटर इमरान, बर्खास्त सिपाही और इनामी विनोद जाट, इनामी मोनू यादव ने गुपचुप तरह से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी. इस बारे में जब एसएसपी बबलू कुमार से सवाल पूछे गए तो उनका कहना था कि हमने लगातार अभियान चलाकर इतनी सख्ती कर दी है कि अपराधी समर्पण कर रहे हैं. आगे हम इसका भी प्रयास कर रहे हैं कि अपराधी समर्पण से पहले ही पुलिस की पकड़ में आ जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.