ETV Bharat / state

आगरा में आज मंडलीय बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे CM योगी

यूपी के विभिन्न जिलों में विकास को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की मंडलीय बैठक जारी है. सोमवार को ताजनगरी आगरा में सीएम की बैठक होने वाली है, जहां जिले के विभिन्न अधिकारी सहित जनप्रतिनिधी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 2:10 PM IST

लखनऊ: कोरोना काल में विकास को लेकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंडलीय बैठक जारी है. इन बैठकों की खास बात यह है कि इनमें मंडल स्तरीय अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है. सीएम उनसे सीधे बात करते हैं. जहां योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही देरी का कारण भी सीएम द्वारा पूछा जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को आगरा में भी सीएम की बैठक होने वाली है.


सीएम योगी सोमवार की शाम आगरा मंडल के सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इससे पहले योगी सात मंडलों सहारनपुर, आजमगढ़, अयोध्या, चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद, मिर्जापुर मंडल की समीक्षा बैठक कर चुके हैं. सभी मंडलों में सड़कों, एयरपोर्ट, विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, एक्सप्रेस-वे जैसी हजारों-करोड़ रुपये की योजनाओं को गति देने पर सीएम का जोर है.

कोरोना महामारी के इस दौर में जिलों की सतत विकास को लेकर सीएम योगी का यह एक अलग प्रयोग है. सीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी जुड़ते हैं. बैठक में अधिकारियों से सीएम विकास योजनाओं की रिपोर्ट लेते हैं. साथ ही कार्यों में होने वाली देरी को लेकर सवाल जवाब भी करते हैं. वहीं जन प्रतिनिधियों से यथा स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी संतुष्टि के बारे में भी पूछते हैं.

इन बैठकों में अधिकारियों के व्यवहार आदी की भी जानकारी ली जा रही है. बैठक में कई बार अधिकारियों के जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने जानकारी भी सीएम को हुई. विधायक इसकी शिकायत भी कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है सीएम के इस पहल से जनप्रतिनिधियों की शिकायत दूर हो सकेगी. बताया जा रहा है कि इन्हीं समीक्षा बैठकों के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिले फीडबैक के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ कार्रवाई भी कर रहे हैं.

लखनऊ: कोरोना काल में विकास को लेकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंडलीय बैठक जारी है. इन बैठकों की खास बात यह है कि इनमें मंडल स्तरीय अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है. सीएम उनसे सीधे बात करते हैं. जहां योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही देरी का कारण भी सीएम द्वारा पूछा जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को आगरा में भी सीएम की बैठक होने वाली है.


सीएम योगी सोमवार की शाम आगरा मंडल के सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इससे पहले योगी सात मंडलों सहारनपुर, आजमगढ़, अयोध्या, चित्रकूट, अलीगढ़, मुरादाबाद, मिर्जापुर मंडल की समीक्षा बैठक कर चुके हैं. सभी मंडलों में सड़कों, एयरपोर्ट, विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, एक्सप्रेस-वे जैसी हजारों-करोड़ रुपये की योजनाओं को गति देने पर सीएम का जोर है.

कोरोना महामारी के इस दौर में जिलों की सतत विकास को लेकर सीएम योगी का यह एक अलग प्रयोग है. सीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तमाम जनप्रतिनिधि व अधिकारी जुड़ते हैं. बैठक में अधिकारियों से सीएम विकास योजनाओं की रिपोर्ट लेते हैं. साथ ही कार्यों में होने वाली देरी को लेकर सवाल जवाब भी करते हैं. वहीं जन प्रतिनिधियों से यथा स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी संतुष्टि के बारे में भी पूछते हैं.

इन बैठकों में अधिकारियों के व्यवहार आदी की भी जानकारी ली जा रही है. बैठक में कई बार अधिकारियों के जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनने जानकारी भी सीएम को हुई. विधायक इसकी शिकायत भी कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है सीएम के इस पहल से जनप्रतिनिधियों की शिकायत दूर हो सकेगी. बताया जा रहा है कि इन्हीं समीक्षा बैठकों के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिले फीडबैक के आधार पर सीएम योगी आदित्यनाथ कार्रवाई भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.