अयोध्या: जनपद के थाना कैंट के मुमताज नगर के पास एनएच 27 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर प्राइवेट बस पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है. साथ ही, मृतक के परिजनों के प्रति सांत्वाना भी व्यक्त की है.
मंगलवार की सुबह लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर फ्लाईओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 15 से अधिक यात्री जख्मी हुए हैं. जबकि 3 महिला यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, ग्रामीणों आनन-फानन में बस के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू किया गया. इसके बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और क्रेन के जरिए बस को सीधा खड़ा करवाया.
अयोध्या डीएम नीतीश कुमार के मुताबिक, दिल्ली से एक प्राइवेट बस सिद्धार्थनगर जा रही थी. इसी दौरान कैंट थाना क्षेत्र स्थित मुमताज नगर के पास फ्लाईओवर पर ओवरटेक करने की फेर में रेलिंग से टकराकर पलट गई. इस हादसे में 3 महिला यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीनों मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्हें परिजनों को दो-दो लाख रुपये का आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: मैनपुरी में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा, चार की मौत, 15 से अधिक घायल
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के शिकार हुए सभी मृतक और घायल यात्री सिद्धार्थनगर स्थित बांसी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली से 50 से अधिक यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस बांसी के लिए रवाना हुई थी. तभी अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र स्थित मुमताज नगर के पास ओवरटेक की फिराक में फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर पलट गई, जिससे 3 यात्रियों की मौत हो गई और 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं एक यात्री की नाजुक हालत होने के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. जबकि 11 यात्रियों का इलाज अयोध्या के जिला अस्पताल में चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप