ETV Bharat / state

आगरा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार तीन भाई घायल - road accident

आगरा में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकरा गई. इसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया गया.

आगरा में भीषण सड़क हादसा
आगरा में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 2:12 PM IST

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र में सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां आगरा बाह मार्ग पर नरहोली मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार इटावा के रहने वाले अतुल चौहान पुत्र शिवचरण सिंह, आलोक चौहान, पवन चौहान तीनों भाई कार से सोमवार देर रात इटावा से बाह होते हुए आगरा जा रहे थे. तभी आगरा बाह मार्ग पर नरहोली गांव के मोड़ पर पहुंचते ही युवकों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जा टकराई. इस कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायल युवकों को कार से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया.

वहीं पुलिस ने दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी. तीनों घायल युवकों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उनको हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-ब्रेक फेल होने से रोडवेज टेंपो के टकराई, 2 की मौत 6 घायल

आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. सड़क हादसों में मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. विश्वबैंक के हालिया आंकड़े चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं. विश्वबैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पूरे विश्व के केवल 1 प्रतिशत वाहन है लेकिन सड़क दुर्घटना में 11 प्रतिशत मौतें केवल भारत में ही होती हैं. जिम्मेदार मानते हैं कि यातायात नियमों का पालन न करना ही मौत का सबसे बड़ा कारण है.

तेज रफ्तार बनी हादसों की वजह

2019-20 में मौत के जो आंकड़े सामने आए थे, उनमें प्रदेश भर में सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग थी. 38 फीसदी हादसे हाई-वे पर और 30 फीसदी शहर के अंदर हुए थे. यहां पर वाहनों की रफ्तार 90 किलोमीटर से 110 किलोमीटर प्रति घंटे बतायी गई. तेज रफ्तार की वजह से 8398 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं 3000 से ज्यादा लोग घायल होकर दिव्यांग हो गए.

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र में सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां आगरा बाह मार्ग पर नरहोली मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार इटावा के रहने वाले अतुल चौहान पुत्र शिवचरण सिंह, आलोक चौहान, पवन चौहान तीनों भाई कार से सोमवार देर रात इटावा से बाह होते हुए आगरा जा रहे थे. तभी आगरा बाह मार्ग पर नरहोली गांव के मोड़ पर पहुंचते ही युवकों की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जा टकराई. इस कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायल युवकों को कार से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया.

वहीं पुलिस ने दुर्घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी. तीनों घायल युवकों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उनको हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-ब्रेक फेल होने से रोडवेज टेंपो के टकराई, 2 की मौत 6 घायल

आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े चिंता का सबब बनते जा रहे हैं. सड़क हादसों में मौतों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. विश्वबैंक के हालिया आंकड़े चिंता बढ़ाने के लिए काफी हैं. विश्वबैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पूरे विश्व के केवल 1 प्रतिशत वाहन है लेकिन सड़क दुर्घटना में 11 प्रतिशत मौतें केवल भारत में ही होती हैं. जिम्मेदार मानते हैं कि यातायात नियमों का पालन न करना ही मौत का सबसे बड़ा कारण है.

तेज रफ्तार बनी हादसों की वजह

2019-20 में मौत के जो आंकड़े सामने आए थे, उनमें प्रदेश भर में सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह ओवरस्पीडिंग थी. 38 फीसदी हादसे हाई-वे पर और 30 फीसदी शहर के अंदर हुए थे. यहां पर वाहनों की रफ्तार 90 किलोमीटर से 110 किलोमीटर प्रति घंटे बतायी गई. तेज रफ्तार की वजह से 8398 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं 3000 से ज्यादा लोग घायल होकर दिव्यांग हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.