आगरा: थाना इरादत नगर क्षेत्र के गांव कदमपुरा में गुरुवार रात हुई किसान विनोद की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है.
गांव के ही निकले हत्यारे
शुक्रवार सुबह कदमपुरा गांव में किसान विनोद का शव खेत में पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विनोद के गले में चोट के निशानों को देखा, जिससे विनोद की हत्या की बात सामने आई. मृतक के परिजनों ने गांव के लोगों पर ही हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुरेंद्र, सुनील और गुलिया को पकड़ लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वे टूट गए और उन्होंने विनोद की हत्या का सारा राज उगल दिया.
अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सोनकर ने बताया कि किसान की मौत अवैध संबंधों के चलते हुई है. किसान विनोद की हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं सीओ खेरागढ़ ने बताया गया कि सुरेंद्र ने गांव के ही सुनील और गुलिया के साथ विनोद की हत्या करने की साजिश रची थी. गुरुवार रात तीनों पहले से ही खेतों में घात लगाकर बैठे थे. विनोद के वहां पहुंचने पर उसे दबोच लिया उसके साथ मारपीट की. गमछे से उसका गला दबाकर विनोद की हत्या कर दी.