ETV Bharat / state

सैनिक के बंद मकान से चोरों ने आभूषण सहित नकदी किया पार

यूपी के आगरा जिले में सैनिक के बंद घर से चोरों ने लाखों के आभूषण सहित नकदी चुरा ले गए. सैनिक ने थाना मलपुरा पुलिस में चोरी की तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की मांग की है.

theft the soldier's house in agra
आगरा में सिपाही के घर चोरी.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:25 AM IST

आगराः जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताज नगरी आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में चोरों ने एक सैनिक के बंद मकान को निशाना बना लिया. चोर सैनिक के घर से लाखों के आभूषण एवं नगदी सहित कीमती कपड़े और कीमती बर्तन चुरा ले गए. पीड़ित सैनिक ने थाना मलपुरा पुलिस में तहरीर दी है.

आगरा में सिपाही के घर चोरी.
आगरा में सिपाही के घर चोरी.

मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने खंगाला घर
ताज नगरी आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत ओम गार्डन कॉलोनी में सैनिक किशन कुमार द्विवेदी अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस समय उनकी ड्यूटी मथुरा में चल रही है. सैनिक ने बताया कि उनकी पत्नी मथुरा 24 नवंबर को उनके पास आई थी और घर पर ताला लगा हुआ था. पड़ोसियों द्वारा गेट का ताला टूटे होने की जानकारी दी. मौके पर आकर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. सैनिक ने बताया है कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे लगभग 6 तोले सोने के आभूषण एवं ढाई सौ ग्राम बच्चों के चांदी के आभूषण सिहत आठ हजार की नगदी एवं मंदिर से मंदिर में चढ़ावे के रुपये भी चुरा ले गए. सैनिक ने बताया चोर एलईडी एवं अन्य कीमती बर्तन और कीमती कपड़े भी चुरा ले गए. पीड़ित सैनिक ने बताया है कि उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है।

भगवान के मंदिर को भी नहीं बक्सा
चोरों ने सैनिक के घर को जहां पूरी तरह खंगाल लिया, वहीं भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा. मंदिर में चढ़ावे के रूप में रखे रुपये भी चोरों ने चुरा लिए. मंदिर में रखी मूर्तियों को भी तोड़कर देखा गया. मूर्तियां सोने की न होने पर उन्हें वहीं छोड़ दिया.

सैनिक के घर में चोरों ने की पार्टी
सैनिक ने बताया है कि चोरों ने किचन में जाकर घर में रखे घी सहित अन्य सामान से कुछ बनाकर खाया है. चोरों ने पूरी किचन को खंगाला और सामान को भी चोर अपने साथ ले गए. थाना मलपुरा प्रभारी अनुराग शर्मा ने कहा है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि सर्द रातों में मकानों को खाली ना छोड़े. अपने रिश्तेदारों एवं पुलिस को अवश्य सूचित करें।

आगराः जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताज नगरी आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में चोरों ने एक सैनिक के बंद मकान को निशाना बना लिया. चोर सैनिक के घर से लाखों के आभूषण एवं नगदी सहित कीमती कपड़े और कीमती बर्तन चुरा ले गए. पीड़ित सैनिक ने थाना मलपुरा पुलिस में तहरीर दी है.

आगरा में सिपाही के घर चोरी.
आगरा में सिपाही के घर चोरी.

मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने खंगाला घर
ताज नगरी आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत ओम गार्डन कॉलोनी में सैनिक किशन कुमार द्विवेदी अपने परिवार के साथ रहते हैं. इस समय उनकी ड्यूटी मथुरा में चल रही है. सैनिक ने बताया कि उनकी पत्नी मथुरा 24 नवंबर को उनके पास आई थी और घर पर ताला लगा हुआ था. पड़ोसियों द्वारा गेट का ताला टूटे होने की जानकारी दी. मौके पर आकर देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. सैनिक ने बताया है कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे लगभग 6 तोले सोने के आभूषण एवं ढाई सौ ग्राम बच्चों के चांदी के आभूषण सिहत आठ हजार की नगदी एवं मंदिर से मंदिर में चढ़ावे के रुपये भी चुरा ले गए. सैनिक ने बताया चोर एलईडी एवं अन्य कीमती बर्तन और कीमती कपड़े भी चुरा ले गए. पीड़ित सैनिक ने बताया है कि उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है।

भगवान के मंदिर को भी नहीं बक्सा
चोरों ने सैनिक के घर को जहां पूरी तरह खंगाल लिया, वहीं भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ा. मंदिर में चढ़ावे के रूप में रखे रुपये भी चोरों ने चुरा लिए. मंदिर में रखी मूर्तियों को भी तोड़कर देखा गया. मूर्तियां सोने की न होने पर उन्हें वहीं छोड़ दिया.

सैनिक के घर में चोरों ने की पार्टी
सैनिक ने बताया है कि चोरों ने किचन में जाकर घर में रखे घी सहित अन्य सामान से कुछ बनाकर खाया है. चोरों ने पूरी किचन को खंगाला और सामान को भी चोर अपने साथ ले गए. थाना मलपुरा प्रभारी अनुराग शर्मा ने कहा है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि सर्द रातों में मकानों को खाली ना छोड़े. अपने रिश्तेदारों एवं पुलिस को अवश्य सूचित करें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.