आगराः ताजनगरी में कोरोना की दहशत देखी जा सकती है. एक ही परिवार के 6 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार अधिकारियों की बैठक हो रही है कि किस तरह से कोरोना को पहले ही रोका जाए. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिल्पग्राम स्थित पार्किंग पर विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग के लिए टीमों का गठन किया है, जो हर विदेशी पर्यटक की थर्मल गन से स्क्रीनिंग कर रहे हैं.
इंफ्रारेड थर्मामीटर (थर्मल गन) से स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य विभाग के स्क्रीनिंग प्रभारी डॉ.अरुण दत्त ने बताया कि शिल्पग्राम पार्किंग में विदेशी टूरिस्ट ताजमहल देखने के लिए आते हैं. इसके लिए चार गोल्फ कार्ट चयनित की है. हर विदेशी टूरिस्ट की इंफ्रारेड थर्मामीटर (थर्मल गन) से स्क्रीनिंग करते हैं. इसके बाद ही टूरिस्ट को ताजमहल देखने के लिए भेजा जा रहा है. जिस भी विदेशी पर्यटक में सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण मिलेंगे उसे जिला अस्पताल में सैंपलिंग के लिए भेजा जाएगा.
स्क्रीनिंग के लिए टीमों का गठन
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि ताजमहल घूमने आने वाले विदेशी पुरुषों की स्क्रीनिंग के लिए टीमों का गठन किया गया है. ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर भी अलग डेस्क की स्थापना की है. इसके साथ ही आगरा कैंट स्टेशन और अन्य स्टेशन पर भी विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग के लिए टीमों का गठन किया गया.