आगराः कमला नगर क्षेत्र में एक विदेशी तोते को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया. इलाके में रहने वाले दो परिवार शनिवार को विदेशी तोते की हकदारी को लेकर झगड़ गए. मामला बढ़ते देख मौके पर पुलिस आ गई. जब मामला नहीं सुलझा, तो पुलिस दोनों पक्षो को थानें ले आई. पुलिस ने तोते को पिंजरे से निकालकर सही मालिक का पता लगाया.
थाना प्रभारी विपिन गौतम ने बताया कि एक पक्ष उस विदेशी तोते को बीते 3 साल से पाल-पोश रहा है. वहीं, दूसरे पक्ष ने 3 साल पहले शुभेच्छा से तोता पहले पक्ष को दिया था. लेकिन अब तोता देने वाला पक्ष अचानक आकर तोते पर हकदारी जमाने लगा. तोते को वापस करने की मांग करने लगा.
तोते ने खुद किया न्याय
कमला नगर थाना प्रभारी ने बताया कि अधिकारियों ने आदेश दिया था कि तोते को पिंजरे से निकालकर उसी से उसके सही मालिक की पहचान करा ली जाये. इसके बाद पुलिस ने पिंजरे को मेज पर रख पिंजरा खोल दिया. दोनों पक्षो को मेज के इधर-उधर खड़ा किया. तोता स्वयं मम्मी-पापा बोलता हुआ, उसे 3 साल से पालने वाले पक्ष के पास पहुंच गया. इसके बाद पुलिस विदेशी तोते को उसका पालन-पोषण करने वाले पक्ष को सौंप दिया.
60 हजार के लालच में वापस लेने आया था तोता
कमला नगर थाना प्रभारी विपिन गौतम ने विदेशी तोते को वापस लेने आने वाले पक्ष से भी पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसके एक मिलने वाले ने उस विदेशी तोते के 60 हजार दाम लगाये थे. इसके चलते मेरे मन में लालच आ गया, लेकिन तोते ने अपने सही मालिक की पहचान कर ली. 3 साल पहले इस तोते को कम पैसों में दूसरे पक्ष को बेचा था, लेकिन ज्यादा कमाई के लालच में तोता वापस चाहते थे. इसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष को समझा-बुझा कर उसकी तोता वापस मांगने की जिद समाप्त करा दी. वहीं, विदेशी तोता अपने सही मालिक के पास पहुंचकर बेहद खुश है.
पढ़ेंः वाराणसी में गुमशुदा तोते के लगे पोस्टर,ऑस्ट्रेलियाई तोते की क्या है कहानी?