ETV Bharat / state

आगरा में धूमधाम से कराया गया झेंझी-टेसू का विवाह - tesu and jhanjhi marriage

उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आगरा में रविवार को टेसू-झेंझी का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया. बता दें कि यह विवाह माथुर वैश्य मंडल महिला सभा ने आयोजित किया था.

टेसू झेंझी का विवाह हुआ संपन्न
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:53 PM IST

आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद में माथुर वैश्य मंडल महिला सभा ने टेसू-झेंझी का विवाह आयोजित किया और रविवार को बड़ी धूमधाम से विवाह संपन्न कराया. इस दौरान महिलाएं टेसू की बारात में बाराती बनकर जमकर बैंड बाजे की धुन पर थिरकती नजर आईं.

टेसू झेंझी का विवाह हुआ संपन्न.

संपन्न हुआ टेसू-झेंझी का विवाह
जिले के कस्बा शमसाबाद में माथुर वैश्य महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष टेसू झेंझी का विवाह आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर डिम्पल गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को टेसू-झेंझी के विवाह समारोह का आयोजन कर धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया. जहां बैंडबाजों के साथ टेसू की बारात निकाली गई तो वहीं दूसरी तरफ बाराती बनकर आए लोग जमकर थिरकते नजर आए.

इसे भी पढ़ें:-आगरा: NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेल प्रशासन ने छात्र नेताओं से मिलने से रोका, लगे मुर्दाबाद के नारे

टेसू महाराज की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ शमसाबाद के मुख्य मार्ग फतेहाबाद रोड, मोहल्ला गोपालपुरा मार्ग, दाऊजी मार्ग से होते हुए दाऊजी मंदिर पर पहुंची. नाचते गाते बैंडबाजों के साथ में टेसू के बाराती झेंझी को ब्याहने के लिए पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह कस्बे के लोग, युवा दल शाखा और सभा के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया.

आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद में माथुर वैश्य मंडल महिला सभा ने टेसू-झेंझी का विवाह आयोजित किया और रविवार को बड़ी धूमधाम से विवाह संपन्न कराया. इस दौरान महिलाएं टेसू की बारात में बाराती बनकर जमकर बैंड बाजे की धुन पर थिरकती नजर आईं.

टेसू झेंझी का विवाह हुआ संपन्न.

संपन्न हुआ टेसू-झेंझी का विवाह
जिले के कस्बा शमसाबाद में माथुर वैश्य महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष टेसू झेंझी का विवाह आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर डिम्पल गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को टेसू-झेंझी के विवाह समारोह का आयोजन कर धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया. जहां बैंडबाजों के साथ टेसू की बारात निकाली गई तो वहीं दूसरी तरफ बाराती बनकर आए लोग जमकर थिरकते नजर आए.

इसे भी पढ़ें:-आगरा: NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेल प्रशासन ने छात्र नेताओं से मिलने से रोका, लगे मुर्दाबाद के नारे

टेसू महाराज की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ शमसाबाद के मुख्य मार्ग फतेहाबाद रोड, मोहल्ला गोपालपुरा मार्ग, दाऊजी मार्ग से होते हुए दाऊजी मंदिर पर पहुंची. नाचते गाते बैंडबाजों के साथ में टेसू के बाराती झेंझी को ब्याहने के लिए पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह कस्बे के लोग, युवा दल शाखा और सभा के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया.

Intro:जिला आगरा के कस्बा शमसाबाद में माथुर वैश्य मंडल महिला सभा द्वारा टेसू झेंझी का विवाह बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया l इस दौरान टेसू की बारात में बने बराती जमकर बैंड बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए l Body:शमसाबाद में माथुर वैश्य महिला मंडल द्वारा टेसू झेंझी का विवाह कराया संपन्न l

बैंड बाजों के साथ निकाली गई बारात l

जमकर थिरकते नजर आए बाराती l

जिला आगरा के कस्बा शमसाबाद में माथुर वैश्य मंडल महिला सभा द्वारा टेसू झेंझी का विवाह बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया l इस दौरान टेसू की बारात में बने बराती जमकर बैंड बाजे की धुन पर थिरकते नजर आए l

शमसाबाद की माथुर वैश्य महिला मंडल द्वारा यह विवाह समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है l इसी कड़ी में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर डिम्पल गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को टेसू झेंझी के विवाह समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें टेसू महाराज की बारात बड़े धूमधाम के साथ शमसाबाद के मुख्य मार्ग फतेहाबाद रोड, मोहल्ला गोपालपुरा मार्ग, दाऊजी मार्ग से दाऊजी मंदिर पर पहुची l नाचते गाते बैंड बाजों के साथ में टेसू के बाराती झेंझी को ब्याने के लिए पहुंचे l इस दौरान जगह-जगह कस्बे के लोगों तथा युवा दल शाखा सभा के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया l जहां महिला मंडल द्वारा हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार टेसू महाराज का विवाह संपन्न कराया गया l यह आयोजन पिछले कई वर्षों से चल रहा है। बढ़-चढ़कर इसमें क्षेत्रीय लोग भी भाग लिया l इस अवसर पर डिम्पल गुप्ता, कंचन गुप्ता, शालूू गुप्ता, प्रभा, नीलम, शालिनी, ममता, नीरज, रश्मि, रूबी, कविता आदि उपस्थित थे lConclusion:डिम्पल गुप्ता अध्यक्ष माथुर वैश्य महासभा शमसाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.