आगरा: जिले के कस्बा शमसाबाद में माथुर वैश्य मंडल महिला सभा ने टेसू-झेंझी का विवाह आयोजित किया और रविवार को बड़ी धूमधाम से विवाह संपन्न कराया. इस दौरान महिलाएं टेसू की बारात में बाराती बनकर जमकर बैंड बाजे की धुन पर थिरकती नजर आईं.
संपन्न हुआ टेसू-झेंझी का विवाह
जिले के कस्बा शमसाबाद में माथुर वैश्य महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्ष टेसू झेंझी का विवाह आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर डिम्पल गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को टेसू-झेंझी के विवाह समारोह का आयोजन कर धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया. जहां बैंडबाजों के साथ टेसू की बारात निकाली गई तो वहीं दूसरी तरफ बाराती बनकर आए लोग जमकर थिरकते नजर आए.
इसे भी पढ़ें:-आगरा: NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष को जेल प्रशासन ने छात्र नेताओं से मिलने से रोका, लगे मुर्दाबाद के नारे
टेसू महाराज की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ शमसाबाद के मुख्य मार्ग फतेहाबाद रोड, मोहल्ला गोपालपुरा मार्ग, दाऊजी मार्ग से होते हुए दाऊजी मंदिर पर पहुंची. नाचते गाते बैंडबाजों के साथ में टेसू के बाराती झेंझी को ब्याहने के लिए पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह कस्बे के लोग, युवा दल शाखा और सभा के पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया.