ETV Bharat / state

आगरा: लॉकडाउन में एसएन मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई टेली मेडिसिन सुविधा

कोरोना वायरस के चलते सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है. साथ ही अधिकांश निजी क्लीनिक बंद हैं. यूपी के आगरा जिले स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में मोबाइल पर अब ओपीडी से मरीजों को इलाज मिलेगा. नौ विभागों ने टेली मेडिसिन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं..

आगरा ताजा समाचार
लॉकडाउन में एसएन में शुरू हुई टेली मिडिसिन
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 5:04 AM IST

आगरा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. साथ ही कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की इलाज के अभाव में लगातार जिले में मौत हो रही हैं. वहीं जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रणनीति फेल साबित हो रही है. इसी के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति में बदलाव किय है. गुरुवार से एसएन मेडिकल कॉलेज की टेलीमेडिसिन ओपीडी में सामान्य बुखार, बच्चों में डायरिया, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को में इलाज मिल सकेगा. इसके लिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक डॉक्टरों की टीम फोन पर परामर्श देगी. वहीं गंभीर मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की व्यवस्था भी की जाएगी.

आगरा ताजा समाचार
एसएन में शुरू हुई टेली मेडिसिन, इन नंबरों पर मिलेगा परामर्श.

जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने से सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. साथ ही अधिकांश निजी क्लीनिक बंद हैं. वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज में भी ओपीडी बंद है लेकिन अब टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू की गई है. जिसमें फोन करके मरीज से उसका नाम, पता, उम्र सहित बीमारी बताएगा और चिकित्सक फोन पर परामर्श देगा. साथ ही इसका डाटा भी तैयार किया जाएगा.

इन नंबरों पर मिलेगी टेलीमेडि​सिन ओपीडी

विभागमोबाइल न.
मेडिसिन विभाग9045281466, 9045290421
सर्जरी9045271466
टीबी एंड चेस्ट 9045240421
अस्थि रोग9045071466
चर्म रोग 7310640421
प्रसूति एवं स्त्री रोग9045171466
कैंसर​ 7457891612, 9557891628
बाल रोग 9045329042
मानसिक रोग 9557891482
नेत्र रोग 8979829042



सीएमओ डॉ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि निजी अस्पतालों में भी धीरे-धीरे इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है. साथ ही टेलीमेडिसिन के साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं, जिससे मरीजों को समस्या न हो.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073

इमरजेंसी की तीन शिफ्ट में होंगे प्रभारी तैनात
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जी.के अनेजा ने बताया कि कॉलेज में इमरजेंसी की व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए तीन चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक सर्जरी विभाग की आचार्य डॉ. जूही सिंघल, दोपहर तीन बजे से रात दस बजे तक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एससी जैन और तीसरी शिफ्ट में रात्रि दस बजे से सुबह आठ बजे तक अधीक्षक डॉ. लोकेश कुलश्रेष्ठ की ड्यूटी रहेगी.

आगरा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. साथ ही कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की इलाज के अभाव में लगातार जिले में मौत हो रही हैं. वहीं जिला प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रणनीति फेल साबित हो रही है. इसी के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति में बदलाव किय है. गुरुवार से एसएन मेडिकल कॉलेज की टेलीमेडिसिन ओपीडी में सामान्य बुखार, बच्चों में डायरिया, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को में इलाज मिल सकेगा. इसके लिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक डॉक्टरों की टीम फोन पर परामर्श देगी. वहीं गंभीर मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की व्यवस्था भी की जाएगी.

आगरा ताजा समाचार
एसएन में शुरू हुई टेली मेडिसिन, इन नंबरों पर मिलेगा परामर्श.

जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने से सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. साथ ही अधिकांश निजी क्लीनिक बंद हैं. वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज में भी ओपीडी बंद है लेकिन अब टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू की गई है. जिसमें फोन करके मरीज से उसका नाम, पता, उम्र सहित बीमारी बताएगा और चिकित्सक फोन पर परामर्श देगा. साथ ही इसका डाटा भी तैयार किया जाएगा.

इन नंबरों पर मिलेगी टेलीमेडि​सिन ओपीडी

विभागमोबाइल न.
मेडिसिन विभाग9045281466, 9045290421
सर्जरी9045271466
टीबी एंड चेस्ट 9045240421
अस्थि रोग9045071466
चर्म रोग 7310640421
प्रसूति एवं स्त्री रोग9045171466
कैंसर​ 7457891612, 9557891628
बाल रोग 9045329042
मानसिक रोग 9557891482
नेत्र रोग 8979829042



सीएमओ डॉ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि निजी अस्पतालों में भी धीरे-धीरे इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है. साथ ही टेलीमेडिसिन के साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं, जिससे मरीजों को समस्या न हो.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073

इमरजेंसी की तीन शिफ्ट में होंगे प्रभारी तैनात
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जी.के अनेजा ने बताया कि कॉलेज में इमरजेंसी की व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए तीन चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक सर्जरी विभाग की आचार्य डॉ. जूही सिंघल, दोपहर तीन बजे से रात दस बजे तक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एससी जैन और तीसरी शिफ्ट में रात्रि दस बजे से सुबह आठ बजे तक अधीक्षक डॉ. लोकेश कुलश्रेष्ठ की ड्यूटी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.