आगरा: जिले में कोरोना का कहर जारी है. साथ ही कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की इलाज के अभाव में लगातार जिले में मौत हो रही हैं. वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की रणनीति फेल साबित हो रही है. इसी के चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति में बदलाव किय है. गुरुवार से एसएन मेडिकल कॉलेज की टेलीमेडिसिन ओपीडी में सामान्य बुखार, बच्चों में डायरिया, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को में इलाज मिल सकेगा. इसके लिए सुबह आठ से शाम चार बजे तक डॉक्टरों की टीम फोन पर परामर्श देगी. वहीं गंभीर मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की व्यवस्था भी की जाएगी.
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने से सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. साथ ही अधिकांश निजी क्लीनिक बंद हैं. वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज में भी ओपीडी बंद है लेकिन अब टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू की गई है. जिसमें फोन करके मरीज से उसका नाम, पता, उम्र सहित बीमारी बताएगा और चिकित्सक फोन पर परामर्श देगा. साथ ही इसका डाटा भी तैयार किया जाएगा.
इन नंबरों पर मिलेगी टेलीमेडिसिन ओपीडी
विभाग | मोबाइल न. |
मेडिसिन विभाग | 9045281466, 9045290421 |
सर्जरी | 9045271466 |
टीबी एंड चेस्ट | 9045240421 |
अस्थि रोग | 9045071466 |
चर्म रोग | 7310640421 |
प्रसूति एवं स्त्री रोग | 9045171466 |
कैंसर | 7457891612, 9557891628 |
बाल रोग | 9045329042 |
मानसिक रोग | 9557891482 |
नेत्र रोग | 8979829042 |
सीएमओ डॉ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि निजी अस्पतालों में भी धीरे-धीरे इलाज की सुविधा शुरू की जा रही है. साथ ही टेलीमेडिसिन के साथ ही एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं, जिससे मरीजों को समस्या न हो.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073
इमरजेंसी की तीन शिफ्ट में होंगे प्रभारी तैनात
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ जी.के अनेजा ने बताया कि कॉलेज में इमरजेंसी की व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए तीन चिकित्सकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही बताया कि सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक सर्जरी विभाग की आचार्य डॉ. जूही सिंघल, दोपहर तीन बजे से रात दस बजे तक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एससी जैन और तीसरी शिफ्ट में रात्रि दस बजे से सुबह आठ बजे तक अधीक्षक डॉ. लोकेश कुलश्रेष्ठ की ड्यूटी रहेगी.