ETV Bharat / state

गम में बदला शादी की खुशियों का माहौल, गोली लगने से किशोर की मौत - आगरा का समाचार

आगरा में फोटोग्राफी के दौरान पिस्टल चलने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. ये मामला खंदौली थाना क्षेत्र के एतमादपुर रोड का है.

गोली लगने से किशोर की मौत
गोली लगने से किशोर की मौत
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 11:11 AM IST

आगराः जिले के विधानसभा रतनपुर के थाना खंदौली में एक शादी समारोह के दौरान एकाएक गोली चलने से एक किशोर की मौत हो गई. जिससे खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये है पूरा मामला

खंदौली कस्बे के एतमादपुर रोड स्थित श्री वृंदावन गार्डन में देर रात शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. हाथरस के मुरसान से विक्रम सिंह के बेटे रूपेंद्र की बारात सादाबाद के बघेना निवासी पूरन सिंह की बेटी रेनू के यहां आई थी. शादी में खुशियों का माहौल था. करीब-करीब सारी रस्मे हो चुकी थीं. समय सुबह करीब 4 बजे वर पक्ष के कुछ लोग मैरिज हाल के मुख्य गेट पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी बीच असलहा लेकर खड़े एक किशोर से एकाएक गोली चल गई. ये गोली बारात में आये एक दूसरे किशोर भूरा को लग गई. गोली की आवाज सुनकर लोग फौरन घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने घायल भूरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर ले गए. जहां चिकित्सक मौजूद न होने पर किशोर को दूसरे स्थान पर ले जाने लगे. लेकिन किशोर ने दूसरी जगह जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.

मातम में बदली शादी की खुशियां
मातम में बदली शादी की खुशियां

इसे भी पढ़ें- तमंचे के बल पर बदमाशों ने व्यापरी को दिनदहाड़े लूटा

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना की सही जानकारी के लिए सीसीटीवी की सहायता ले रही है. मृतक गोवर्धन के बरौली बेस का रहने वाला बताया जा रहा है जो अपने मामा के बेटे की बारात में आया था. मृतक के परिजनों को सुबह जानकारी दे दी गई है. बेटे की मौत की ख़बर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया है.

आगराः जिले के विधानसभा रतनपुर के थाना खंदौली में एक शादी समारोह के दौरान एकाएक गोली चलने से एक किशोर की मौत हो गई. जिससे खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये है पूरा मामला

खंदौली कस्बे के एतमादपुर रोड स्थित श्री वृंदावन गार्डन में देर रात शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. हाथरस के मुरसान से विक्रम सिंह के बेटे रूपेंद्र की बारात सादाबाद के बघेना निवासी पूरन सिंह की बेटी रेनू के यहां आई थी. शादी में खुशियों का माहौल था. करीब-करीब सारी रस्मे हो चुकी थीं. समय सुबह करीब 4 बजे वर पक्ष के कुछ लोग मैरिज हाल के मुख्य गेट पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी बीच असलहा लेकर खड़े एक किशोर से एकाएक गोली चल गई. ये गोली बारात में आये एक दूसरे किशोर भूरा को लग गई. गोली की आवाज सुनकर लोग फौरन घटना स्थल पर पहुंचे. लोगों ने घायल भूरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंदौली पर ले गए. जहां चिकित्सक मौजूद न होने पर किशोर को दूसरे स्थान पर ले जाने लगे. लेकिन किशोर ने दूसरी जगह जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.

मातम में बदली शादी की खुशियां
मातम में बदली शादी की खुशियां

इसे भी पढ़ें- तमंचे के बल पर बदमाशों ने व्यापरी को दिनदहाड़े लूटा

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना की सही जानकारी के लिए सीसीटीवी की सहायता ले रही है. मृतक गोवर्धन के बरौली बेस का रहने वाला बताया जा रहा है जो अपने मामा के बेटे की बारात में आया था. मृतक के परिजनों को सुबह जानकारी दे दी गई है. बेटे की मौत की ख़बर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.