ETV Bharat / state

ताजगंज पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 9:22 PM IST

आगरा जिले के बसई चौकी क्षेत्र के एक घर में ताजगंज पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जब घर की चेकिंग की तो 500 लीटर कच्ची शराब मिली. छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

ताजगंज पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
ताजगंज पुलिस ने 4 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

आगरा: ताजगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर बसई चौकी क्षेत्र में एक घर के अंदर कच्ची शराब का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 500 लीटर कच्ची शराब की बरामद. साथ ही चार अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, रविवार सुबह पांच बजे ताजगंज पुलिस ने बसई चौकी क्षेत्र के एक घर में धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस ने जब घर की चेकिंग की तो 500 लीटर कच्ची शराब मिली. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए आसपास के क्षेत्रीय लोग दहशत में आ गए. साथ ही जब लोगों को पता चला कि इस घर में कच्ची शराब बनाई जाती थी और पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो क्षेत्रीय लोगों को राहत महसूस हुई.

बता दें कि शराब के काले कारोबारियों ने अपने घर की दीवार के अंदर शराब को छिपाकर रखा था. ये लोग कच्ची शराब को पिन्नी में पैक करके रखते थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो 500 लीटर कच्ची शराब को किया बरामद. साथ ही सोनू, मोहर सिंह, रितिक और मीना को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

सीओ महेश कुमार ने बताया कि काफी दिनों से लोगों की शिकायत आ रही थी. बसई क्षेत्र में एक घर में से शराब बनाकर बेची जाती है. रविवार सुबह 5 बजे टीम को लेकर पहुंचे तो घर में छानबीन की. इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब मिली. तस्करों ने फर्श और दीवारों में तहखाने बना रखे थे, जहां ये लोग शराब को छिपा कर रखते थे.

आगरा: ताजगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर बसई चौकी क्षेत्र में एक घर के अंदर कच्ची शराब का कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 500 लीटर कच्ची शराब की बरामद. साथ ही चार अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, रविवार सुबह पांच बजे ताजगंज पुलिस ने बसई चौकी क्षेत्र के एक घर में धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस ने जब घर की चेकिंग की तो 500 लीटर कच्ची शराब मिली. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए आसपास के क्षेत्रीय लोग दहशत में आ गए. साथ ही जब लोगों को पता चला कि इस घर में कच्ची शराब बनाई जाती थी और पुलिस द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तो क्षेत्रीय लोगों को राहत महसूस हुई.

बता दें कि शराब के काले कारोबारियों ने अपने घर की दीवार के अंदर शराब को छिपाकर रखा था. ये लोग कच्ची शराब को पिन्नी में पैक करके रखते थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो 500 लीटर कच्ची शराब को किया बरामद. साथ ही सोनू, मोहर सिंह, रितिक और मीना को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

सीओ महेश कुमार ने बताया कि काफी दिनों से लोगों की शिकायत आ रही थी. बसई क्षेत्र में एक घर में से शराब बनाकर बेची जाती है. रविवार सुबह 5 बजे टीम को लेकर पहुंचे तो घर में छानबीन की. इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब मिली. तस्करों ने फर्श और दीवारों में तहखाने बना रखे थे, जहां ये लोग शराब को छिपा कर रखते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.