ETV Bharat / state

ताज महोत्सव 2022: पदमश्री गुलाबो सपेरन की ईटीवी भारत से खास बातचीत, बेटियों को पढ़ाने और हुनरमंद बनाने को स्कूल तैयार - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

ताज महोत्सव के मंच पर पदमश्री गुलाबो सपेरन ने दर्शकों को खूब लुभाया. कालबेलिया डांस के लिए गुलाबो को पदमश्री से सम्मानित किया गया था. गुलाबो ने राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर की प्रस्तुति दी. उन्होंने शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ कालबेलियां डांस किया. ईटीवी भारत से पदमश्री गुलाबो सपेरन ने बातचीत की.

etv bharat
पदमश्री गुलाबो सपेरन
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 2:05 PM IST

आगरा: पदमश्री गुलाबो सपेरन ने ताज महोत्सव के मंच से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. पदमश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो शुक्रवार को ताजनगरी में शिरकत की. मंच पर गुलाबो ने राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर की प्रस्तुति दी. उन्होंने शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ कालबेलियां डांस किया. ईटीवी भारत से पदमश्री गुलाबो सपेरन ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि, उनके इस मुकाम पर पहुंचने से समाज की सोच बदल गई है.

पदमश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो का जन्म 9 नवंबर 1970 को अजमेर के कोटडा ढाणी कालबेलिया बस्ती में हुआ था. ताज महोत्सव में गुलाबो ने मंच पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि आज समाज की बेटियां उनकी तरह ही दुनियाभर में कालबेलिया डांस को आगे बढ़ा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पुष्कर में कालबेलियां डांस में पारंगत करने के लिए स्कूल तैयार कराया है. इस डांस के लिए गुलाबो को पदमश्री से सम्मानित किया गया है.

ताज महोत्सव 2022

Box Office : RRR ने पहले दिन की कमाई से तोड़ दिया 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड?

पदमश्री कालबेलिया गुलाबो अब तीसरी पीढी संग स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. गुलाबो की तीन बेटियां हैं. वह भी कालबेलिया डांस करती हैं. गुलाबो अपनी दोनों नातिन में अपना बचपन देखती हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी दोनों नातिन का अभी मंच पर डांस करना गुलाबो को उनके बचपन की याद दिलाता है. जब तीन पी​​ढियां एक साथ मंच पर कालबेलिया डांस करती हैं, तब लोग तालिया बजाने पर मजबूर हो जाते है. इससे उनका उत्साह और बढ़ जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: पदमश्री गुलाबो सपेरन ने ताज महोत्सव के मंच से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. पदमश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो शुक्रवार को ताजनगरी में शिरकत की. मंच पर गुलाबो ने राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर की प्रस्तुति दी. उन्होंने शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ कालबेलियां डांस किया. ईटीवी भारत से पदमश्री गुलाबो सपेरन ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि, उनके इस मुकाम पर पहुंचने से समाज की सोच बदल गई है.

पदमश्री कालबेलिया डांसर गुलाबो का जन्म 9 नवंबर 1970 को अजमेर के कोटडा ढाणी कालबेलिया बस्ती में हुआ था. ताज महोत्सव में गुलाबो ने मंच पर प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा कि आज समाज की बेटियां उनकी तरह ही दुनियाभर में कालबेलिया डांस को आगे बढ़ा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पुष्कर में कालबेलियां डांस में पारंगत करने के लिए स्कूल तैयार कराया है. इस डांस के लिए गुलाबो को पदमश्री से सम्मानित किया गया है.

ताज महोत्सव 2022

Box Office : RRR ने पहले दिन की कमाई से तोड़ दिया 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड?

पदमश्री कालबेलिया गुलाबो अब तीसरी पीढी संग स्टेज पर परफॉर्म करती हैं. गुलाबो की तीन बेटियां हैं. वह भी कालबेलिया डांस करती हैं. गुलाबो अपनी दोनों नातिन में अपना बचपन देखती हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनकी दोनों नातिन का अभी मंच पर डांस करना गुलाबो को उनके बचपन की याद दिलाता है. जब तीन पी​​ढियां एक साथ मंच पर कालबेलिया डांस करती हैं, तब लोग तालिया बजाने पर मजबूर हो जाते है. इससे उनका उत्साह और बढ़ जाता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.