ETV Bharat / state

...तो क्या ताजमहल का नाम हो जाएगा तेजो महालय, आगरा नगर निगम में आज पेश होगा प्रस्ताव

ताजमहल का नाम तेजो महालय करने की मांग बुधवार दोपहर 3 बजे आगरा नगर निगम सदन में गूंजेगी. ताजगंज से भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने एक प्रस्ताव बनाकर सदन में पेश करने का फैसला लिया है.

आगरा नगर निगम.
आगरा नगर निगम.
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 8:34 AM IST

आगरा: ताजमहल का नाम तेजो महालय करने की मांग बुधवार दोपहर 3 बजे आगरा नगर निगम सदन में गूंजेगी. इस बारे में ताजगंज से भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने एक प्रस्ताव बनाकर बुधवार को सदन में पेश करने का फैसला लिया है. इससे एक बार फिर ताजमहल या तेजो महालय का विवाद चर्चा में आ गया है. बीते साढ़े 4 साल की बात करें तो नगर निगम सदन में 80 से ज्यादा सड़कों और चौराहों के नाम बदले गए हैं. इसलिए, अब ताजगंज भाजपा पार्षद की ओर से नगर निगम ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय करने का प्रस्ताव लाया जाएगा.

भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर का कहना है कि प्रस्ताव संख्या 4(7) में इसके संबंध में कई तथ्य रखे हैं. जिनके आधार पर नाम बदलने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा जाएगा. क्योंकि, मुगल रोड, घटिया आजम खां समेत कई सड़कों, चौराहों के नाम बदले गए हैं. इसलिए अब समय आ गया है कि ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय किया जाए. इस बारे में ऐतिहासिक तथ्य भी सदन में रखे जाएंगे. क्योंकि लगातार हिंदूवादी संगठन ताजमहल को तेजो महालय बता रहे हैं.

इस बारे में आगरा महापौर नवीन जैन का कहना है कि पार्षद शोभाराम राठौर ने ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय करने का प्रस्ताव लगाया है. प्रस्ताव सदन में पढ़ने के साथ ही इस पर चर्चा होगी. वैसे यह नगर निगम के क्षेत्राधिकार का विषय नहीं है, लेकिन कानूनी पहलुओं पर विचार के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेजा भी जा सकता है.

तेजो महालय को लेकर हिंदू संगठन की मांग
- मई 2017 में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत दक्षिणपंथी संगठनों ने ताजमहल पर विरोध प्रदर्शन किया था.
- नवंबर 2018 में राष्ट्रीय बजरंग दल की महिला विंग की जिला अध्यक्ष मीना दिवाकर ताजमहल परिसर के भीतर मस्जिद में आरती की।
- जनवरी 2021 में हिंदू जागरण मंच की युवा वाहिनी के चार कार्यकर्ताओं ने ताजमहल परिसर में शिव चालीसा का पाठ किया और भगवा झंडा लहराया था.
- अप्रैल मई 2022 को भगवा वस्त्र और धर्मदंड के साथ अयोध्या में पीठाधेश्वर तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में एंट्री से रोका गया.
- 7 मई 2022 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ताजमहल के 22 बंद दरवाजों की जांच करने का निर्देश देने की मांग की गई है। जिससे पता लगाया जा सके कि वहां हिंदू देवताओं की मूर्तियों तो नहीं हैं। याचिका में 1951 और 1958 में बने कानूनों को संविधान के प्रावधानों के विरुद्ध घोषित किए जाने की भी मांग की गई थी.

हाउस टैक्स सर्वे पर हंगामा
नगर निगम सदन के बुधवार के सामान्य अधिवेशन में हाउस टैक्स के सर्वे पर हंगामा हो सकता है. भले ही नगर निगम की ओर से निजी कंपनी साईं कंस्ट्रक्शन से हाउस टैक्स का सर्वे कराने पर एक लाख से ज्यादा हाउस बढ़े हैं. जिससे निगम को 112 करोड़ रुपए का अधिक हाउस टैक्स मिलेगा. मगर, सर्वे पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सर्वे में तमाम खामियां मिली हैं.

यह नाम बदले गए

  • घटिया आजम खां का नाम अशोक सिंघल मार्ग
  • मुगल रोड (कमला नगर) का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग
  • लोहामंडी के नौबस्ता चौराहे का नाम गुरु नानक देव चौक
  • मंटोला (कंगालपाड़ा) का नाम वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर
  • धूलियागंज चौराहे का नाम विनायक वीर सावरकर के नाम पर

इसे भी पढे़ं- ताजमहल में ऑनलाइन टिकट से मिलेगी एंट्री, ASI ऐप भी करेगा लॉन्च

आगरा: ताजमहल का नाम तेजो महालय करने की मांग बुधवार दोपहर 3 बजे आगरा नगर निगम सदन में गूंजेगी. इस बारे में ताजगंज से भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर ने एक प्रस्ताव बनाकर बुधवार को सदन में पेश करने का फैसला लिया है. इससे एक बार फिर ताजमहल या तेजो महालय का विवाद चर्चा में आ गया है. बीते साढ़े 4 साल की बात करें तो नगर निगम सदन में 80 से ज्यादा सड़कों और चौराहों के नाम बदले गए हैं. इसलिए, अब ताजगंज भाजपा पार्षद की ओर से नगर निगम ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय करने का प्रस्ताव लाया जाएगा.

भाजपा पार्षद शोभाराम राठौर का कहना है कि प्रस्ताव संख्या 4(7) में इसके संबंध में कई तथ्य रखे हैं. जिनके आधार पर नाम बदलने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा जाएगा. क्योंकि, मुगल रोड, घटिया आजम खां समेत कई सड़कों, चौराहों के नाम बदले गए हैं. इसलिए अब समय आ गया है कि ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय किया जाए. इस बारे में ऐतिहासिक तथ्य भी सदन में रखे जाएंगे. क्योंकि लगातार हिंदूवादी संगठन ताजमहल को तेजो महालय बता रहे हैं.

इस बारे में आगरा महापौर नवीन जैन का कहना है कि पार्षद शोभाराम राठौर ने ताजमहल का नाम बदलकर तेजो महालय करने का प्रस्ताव लगाया है. प्रस्ताव सदन में पढ़ने के साथ ही इस पर चर्चा होगी. वैसे यह नगर निगम के क्षेत्राधिकार का विषय नहीं है, लेकिन कानूनी पहलुओं पर विचार के बाद यह प्रस्ताव शासन को भेजा भी जा सकता है.

तेजो महालय को लेकर हिंदू संगठन की मांग
- मई 2017 में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत दक्षिणपंथी संगठनों ने ताजमहल पर विरोध प्रदर्शन किया था.
- नवंबर 2018 में राष्ट्रीय बजरंग दल की महिला विंग की जिला अध्यक्ष मीना दिवाकर ताजमहल परिसर के भीतर मस्जिद में आरती की।
- जनवरी 2021 में हिंदू जागरण मंच की युवा वाहिनी के चार कार्यकर्ताओं ने ताजमहल परिसर में शिव चालीसा का पाठ किया और भगवा झंडा लहराया था.
- अप्रैल मई 2022 को भगवा वस्त्र और धर्मदंड के साथ अयोध्या में पीठाधेश्वर तपस्वी छावनी के जगद्गुरु परमहंस आचार्य को ताजमहल में एंट्री से रोका गया.
- 7 मई 2022 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ताजमहल के 22 बंद दरवाजों की जांच करने का निर्देश देने की मांग की गई है। जिससे पता लगाया जा सके कि वहां हिंदू देवताओं की मूर्तियों तो नहीं हैं। याचिका में 1951 और 1958 में बने कानूनों को संविधान के प्रावधानों के विरुद्ध घोषित किए जाने की भी मांग की गई थी.

हाउस टैक्स सर्वे पर हंगामा
नगर निगम सदन के बुधवार के सामान्य अधिवेशन में हाउस टैक्स के सर्वे पर हंगामा हो सकता है. भले ही नगर निगम की ओर से निजी कंपनी साईं कंस्ट्रक्शन से हाउस टैक्स का सर्वे कराने पर एक लाख से ज्यादा हाउस बढ़े हैं. जिससे निगम को 112 करोड़ रुपए का अधिक हाउस टैक्स मिलेगा. मगर, सर्वे पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सर्वे में तमाम खामियां मिली हैं.

यह नाम बदले गए

  • घटिया आजम खां का नाम अशोक सिंघल मार्ग
  • मुगल रोड (कमला नगर) का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग
  • लोहामंडी के नौबस्ता चौराहे का नाम गुरु नानक देव चौक
  • मंटोला (कंगालपाड़ा) का नाम वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर
  • धूलियागंज चौराहे का नाम विनायक वीर सावरकर के नाम पर

इसे भी पढे़ं- ताजमहल में ऑनलाइन टिकट से मिलेगी एंट्री, ASI ऐप भी करेगा लॉन्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.