ETV Bharat / state

आगरा: दारोगा के हंगामे की वीडियो वायरल, आईजी ने शुरू कराई जांच - नशे में दारोगा

उत्तर प्रदेश के आगरा में दारोगा के हंगामे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडfया पर वायरल हो रहा है. पूरे मामले की जांच आईजी जोन ने एएसपी को सौंपी है.

etv bharat
दारोगा के हंगामे की वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 10:29 AM IST

आगरा: जनपद में दारोगा का एक वीडियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है. शराब के नशे में दारोगा ने एक माल पर जाकर हंगामा किया है. उक्त मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मॉल संचालक ने भी लिखित तहरीर दी है. पूरे मामले की जांच आईजी जोन ने एएसपी को सौंपी है.

जानरकारी देते एसपी.

आगरा दिल्ली हाइवे स्थित एसआरके मॉल के संचालक ने तहरीर दी है कि नववर्ष की संध्या पर आगरा के न्यू आगरा थाने की ब्रज विहार चौकी इंचार्ज राजकुमार और कमलानगर चौकी प्रभारी प्रदीप भदौरिया जो पूर्व में एसपी के स्टेनो भी रह चुके हैं, उन्होंने आकर शराब के नशे में हंगामा किया. मामले में तहरीर के बाद दारोगा ने वहां अपराधी मिलने की सूचना का बहाना बनाया है. शिकायत को संज्ञान में लेकर आईजी जोन ए सतीश गणेश ने मामले की जांच एएसपी सौरभ दीक्षित को सौंपी है.

इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: पुलिस ने 20 हजार के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

आगरा: जनपद में दारोगा का एक वीडियो सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है. शराब के नशे में दारोगा ने एक माल पर जाकर हंगामा किया है. उक्त मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मॉल संचालक ने भी लिखित तहरीर दी है. पूरे मामले की जांच आईजी जोन ने एएसपी को सौंपी है.

जानरकारी देते एसपी.

आगरा दिल्ली हाइवे स्थित एसआरके मॉल के संचालक ने तहरीर दी है कि नववर्ष की संध्या पर आगरा के न्यू आगरा थाने की ब्रज विहार चौकी इंचार्ज राजकुमार और कमलानगर चौकी प्रभारी प्रदीप भदौरिया जो पूर्व में एसपी के स्टेनो भी रह चुके हैं, उन्होंने आकर शराब के नशे में हंगामा किया. मामले में तहरीर के बाद दारोगा ने वहां अपराधी मिलने की सूचना का बहाना बनाया है. शिकायत को संज्ञान में लेकर आईजी जोन ए सतीश गणेश ने मामले की जांच एएसपी सौरभ दीक्षित को सौंपी है.

इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: पुलिस ने 20 हजार के इनामी लुटेरे को किया गिरफ्तार

Intro:आगरा।अभी आईपीएस अधिकारियों की जांच का मामला ढंग से थम भी नही पाया है कि आगरा में पुलिस महकमे के दो दरोगा भी जांच के दायरे में आ गए हैं।इन दरोगाओं पर आरोप है कि उन्होंने शराब के नशे में एक माल पर जाकर हंगामा किया है।उक्त मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मॉल संचालक ने भी लिखित तहरीर दी है।पूरे मामले की जांच आईजी जोन ने एएसपी को सौंपी है।

Body:आपको बता दे कि अभी नव वर्ष पर जब आला अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शहर की कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने की चर्चा कर रहे थे तो उसी दौरान अधीनस्थ एक नामी बिल्डर द्वारा आयोजित पार्टी में नागिन धुन पर नाच रहे थे।हालांकि यह मामला उससे अलग है पर तार उस मामले से जुड़े होने के चलते आपको यह बात बताई गई है।आगरा दिल्ली हाइवे पर स्थित एसआरके माल के संचालक द्वारा तहरीर दी गयी है कि नववर्ष की संध्या पर अचानक आगरा के न्यू आगरा थाने की ब्रजविहार चौकी इंचार्ज राजकुमार और कमलानगर चौकी प्रभारी प्रदीप भदौरिया जो पूर्व में एसपी के स्टेनो भी रह चुके हैं।उन्होंने आकर शराब के नशे में हंगामा किया।मामले में तहरीर के बाद दरोगाओं ने वहां अपराधी मिलने की सूचना का बहाना बनाया है और शिकायत को संज्ञान में लेकर आईजी जोन ऐ सतीश गणेश ने मामले की जांच एएसपी सौरभ दीक्षित को सौंपी है।अब देखना होगा कि पुलिस अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं।

बाईट एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.