आगरा: गर्मी की छुट्टियों के बाद जिले के प्राथमिक और जूनियर विद्यालय सोमवार से खुल चुके हैं. पहले दिन बच्चे पुरानी यूनिफॉर्म और बिना बैग के विद्यालय पहुंचे. एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन छात्रों की नई यूनिफॉर्म और बैग की व्यवस्था नहीं कर सके हैं. जिम्मेदार अधिकारी शिकायत के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
बिना बैग के विद्यालय पहुंचे बच्चे
- जिले में गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार को सभी स्कूल खुल गए हैं.
- पहले दिन बच्चे बिना स्कूल ड्रेस और बिना बैग के विद्यालय पहुंचे.
- एक अप्रैल से नया सत्र शुरू तो हुआ लेकिन अभी तक छात्रों के लिए यूनिफॉर्म और बैग की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.
- इस वजह से छात्र पुरानी यूनिफॉर्म और बिना बैग ही विद्यालय पहुंचे.
अभी तक यूनिफॉर्म नहीं मिली है. इस वजह से पुरानी यूनिफार्म पहन कर स्कूल आया हूं. शिक्षक ने कहा कि जल्द ही मिल जाएगी.
-विप्पलव चौधरी, छात्र
पहले दिन स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है. नई किताबें मिल गई हैं लेकिन बैग नहीं मिला है.
-शालिनी,छात्रा
बच्चों के ड्रेस और बैग को लेकर के अभी कोई भी प्रक्रिया जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं की है. जबकि विद्यालय अप्रैल में ही नया सत्र शुरू हो गया था. फिर भी ऐसा नहीं हुआ.
-राजीव वर्मा, जिला महामंत्री
बच्चों को किताबें मिली हैं. बैग नहीं मिला और न ही उन्हें यूनिफॉर्म मिली है. हर बार सरकारी स्कूलों की तुलना प्राइवेट स्कूलों से की जाती है. सरकारी स्कूलों की सुविधाओं पर भी जोर देना चाहिए.
-निधि श्रीवास्तव, शिक्षिका