ETV Bharat / state

हैवानियत : कॉलेज से घर जा रही बीकॉम की छात्रा से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार... - आगरा क्राइम न्यूज

बीकॉम की छात्रा को अगवा कर 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म. कॉलेज से घर लौट रही थी छात्रा. आगरा जिले के एत्मादपुर थाना क्षेत्र की घटना.

कॉलेज से घर जा रही बीकॉम की छात्रा को अगवा कर 3 लोगों ने किया दुष्कर्म
कॉलेज से घर जा रही बीकॉम की छात्रा को अगवा कर 3 लोगों ने किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 1:47 PM IST

आगरा : जिले में कॉलेज जा रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ ऑटो सवार 3 युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के टुंडला निवासी एक बीकॉम की छात्रा के साथ दरिंदगी हुई है. पीड़िता ने बताया कि रविवार को वह फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गई थी. लेकिन कॉलेज बंद होने की वजह से वह घर वापस लौट रही थी. इसी बीच ऑटो सवार तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया.

ऑटो में सवार युवक पीड़िता को अगवा करके एत्मादपुर के बुढ़िया का ताल के पास बीहड़ में लेकर गए. इसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. छात्रा ने बताया कि आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई.

दरिंदगी करने के बाद तीनों आरोपी छात्रा को टूंडला थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गए. जब छात्रा घर पहुंची, तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. घटना की जानकारी होने के बाद पीड़िता के पितान ने टूंडला थाने में तहरीर दी. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी देहात आगरा सत्यजीत गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की देर रात को 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

घटना के संबंध में एसपी देहात आगरा सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि 3 पीड़िता के मुताबिक आरोपियों में से एक के हाथ पर भूरा यादव लिखा हुआ था. पीड़िता आरोपित को पहचान सकती है.

पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने छात्रा के साथ के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई. इसके अलावा आरोपी छात्रा से रुपये छीनकर ले गए. एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है. छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है, तीन टीमें गठित की गईं हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 2 आरोपी भूरा यादव और यशपाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरे आरोपी योगेंन्द्र की पुलिस तलाश कर रही है. तीनों आरोपी एत्मादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला हंसराज के रहने वाले हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इसे पढ़ें- बुलंदशहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में गैस सिलेंडर फटा, 10 छात्र समेत 13 लोग झुलसे

आगरा : जिले में कॉलेज जा रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ ऑटो सवार 3 युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के टुंडला निवासी एक बीकॉम की छात्रा के साथ दरिंदगी हुई है. पीड़िता ने बताया कि रविवार को वह फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गई थी. लेकिन कॉलेज बंद होने की वजह से वह घर वापस लौट रही थी. इसी बीच ऑटो सवार तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया.

ऑटो में सवार युवक पीड़िता को अगवा करके एत्मादपुर के बुढ़िया का ताल के पास बीहड़ में लेकर गए. इसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. छात्रा ने बताया कि आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई.

दरिंदगी करने के बाद तीनों आरोपी छात्रा को टूंडला थाना क्षेत्र में छोड़कर भाग गए. जब छात्रा घर पहुंची, तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई. घटना की जानकारी होने के बाद पीड़िता के पितान ने टूंडला थाने में तहरीर दी. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी देहात आगरा सत्यजीत गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की देर रात को 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

घटना के संबंध में एसपी देहात आगरा सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि 3 पीड़िता के मुताबिक आरोपियों में से एक के हाथ पर भूरा यादव लिखा हुआ था. पीड़िता आरोपित को पहचान सकती है.

पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने छात्रा के साथ के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई. इसके अलावा आरोपी छात्रा से रुपये छीनकर ले गए. एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है. छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है, तीन टीमें गठित की गईं हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 2 आरोपी भूरा यादव और यशपाल को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरे आरोपी योगेंन्द्र की पुलिस तलाश कर रही है. तीनों आरोपी एत्मादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला हंसराज के रहने वाले हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इसे पढ़ें- बुलंदशहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में गैस सिलेंडर फटा, 10 छात्र समेत 13 लोग झुलसे

Last Updated : Mar 7, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.