ETV Bharat / state

आगरा में हाईस्कूल के छात्र पर चाकू से हमला, हालत गंभीर - आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज

आगरा के एक इंटर कॉलेज के जूनियर छात्र पर एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया. घायल छात्र की हालत गंभीर है.

etv bharat
आगरा के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में छात्र पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 4:34 PM IST

आगराः जनपद के थाना बरहन क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की उसी कॉलेज में पढ़ने वाले एक सीनियर छात्र ने चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद घायल छात्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि थाना बरहन क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अनुराग चौहान को चाकुओं से हमला किया गया था. इस मामले में घायल छात्र के साथी देव और अभय ने बताया है कि अनुराग चौहान का झगड़ा कल साथ में ही पढ़ने वाले एक सीनियर छात्र से हुआ था. छात्रों ने बताया कि आरोपित छात्र आए दिन जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करता था. शुक्रवार को उसने नितिन उपाध्याय नाम के लड़के को पीटा था.

छात्रों के मुताबिक शनिवार को अनुराग चौहान ने उससे मारपीट का कारण पूछा और दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपी छात्र ने कॉलेज के पीछे साइकिल स्टैंड पर पहुंचकर अनुराग चौहान के गर्दन पर लगातार चार बार चाकू से प्रहार कर दिया.छात्र के खून से लथपथ होने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवलखेड़ा पर भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें-मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या, 11 आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जूनियर छात्र पर सीनियर छात्र द्वारा चाकू से हमले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः जनपद के थाना बरहन क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की उसी कॉलेज में पढ़ने वाले एक सीनियर छात्र ने चाकू मारकर घायल कर दिया. इसके बाद घायल छात्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि थाना बरहन क्षेत्र के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अनुराग चौहान को चाकुओं से हमला किया गया था. इस मामले में घायल छात्र के साथी देव और अभय ने बताया है कि अनुराग चौहान का झगड़ा कल साथ में ही पढ़ने वाले एक सीनियर छात्र से हुआ था. छात्रों ने बताया कि आरोपित छात्र आए दिन जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करता था. शुक्रवार को उसने नितिन उपाध्याय नाम के लड़के को पीटा था.

छात्रों के मुताबिक शनिवार को अनुराग चौहान ने उससे मारपीट का कारण पूछा और दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद आरोपी छात्र ने कॉलेज के पीछे साइकिल स्टैंड पर पहुंचकर अनुराग चौहान के गर्दन पर लगातार चार बार चाकू से प्रहार कर दिया.छात्र के खून से लथपथ होने के बाद आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवलखेड़ा पर भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें-मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीटकर हत्या, 11 आरोपी गिरफ्तार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि जूनियर छात्र पर सीनियर छात्र द्वारा चाकू से हमले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.