ETV Bharat / state

एक गलती चीनी पर्यटक पर पड़ गई भारी, जानिए मामला - ड्रोन

यूपी के आगरा में एक चीनी पर्यटक को ड्रोन उड़ाना भारी पड़ गया है. दरअसर चीनी पर्यटक ने होटल से ड्रोन उड़ाया था. इसके बाद पुलिस ने चीनी पर्यटक से ड्रोन जब्त कर लिया. पर्यटक ड्रोन पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है.

सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:40 PM IST

आगरा: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक चीनी पर्यटक को अपनी गलती के कारण दर-दर भटकना पड़ रहा है और चाइनीज पर्यटक को होटल से ड्रोन उड़ाना भारी पड़ गया है. माफीनामा देने के बाद भी उसका ड्रोन थाने में जब्त है. वहीं पर्यटक थाने के चक्कर लगा रहा है. फिलहाल अभी उसको राहत नहीं मिल पाई है और सीओ ताज सुरक्षा का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही ड्रोन वापस किया जाएगा.

चाइनीज पर्यटक को ड्रोन उड़ाना पड़ा भारी.

जानिए क्या है मामला

  • बीती 22 जुलाई को ताजमहल के निकट मुस्टेक होटल पर दो चाइनीज पर्यटक रुकने आए थे.
  • चाइनीज पर्यटकों ने होटल की छत से ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया था.
  • ड्रोन उड़ते ही पीछे बसई पुलिस चौकी के होमगार्ड ने देख लिया और आला अधिकारियों को सूचना दी.
  • इसके बाद तत्काल पुलिस ने होटल मैनेजर विजय जैन और दोनों पर्यटकों को पर्यटन थाने में बुलाया.
  • पर्यटन थाने में पूछताछ के बाद ड्रोन को जांच के लिए जब्त कर लिया गया.
  • इसके बाद से पर्यटक ड्रोन वापस लेने को अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.
  • पर्यटक को हिंदी और इंग्लिश का ज्ञान नहीं है और वो गूगल ट्रांसलेटर की मदद से अपनी बात कह पा रहा है.
  • चाइनीज पर्यटक का कहना है कि अनजाने में उससे ऐसा हुआ है और वो माफी मांग रहा है. गुरुवार को पर्यटक ने एसएसपी कार्यालय पर गुहार लगाई है.

सीओ ताज सुरक्षा का साफ कहना है कि जांच के बाद ही ड्रोन वापस किया जाएगा.

आगरा: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक चीनी पर्यटक को अपनी गलती के कारण दर-दर भटकना पड़ रहा है और चाइनीज पर्यटक को होटल से ड्रोन उड़ाना भारी पड़ गया है. माफीनामा देने के बाद भी उसका ड्रोन थाने में जब्त है. वहीं पर्यटक थाने के चक्कर लगा रहा है. फिलहाल अभी उसको राहत नहीं मिल पाई है और सीओ ताज सुरक्षा का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही ड्रोन वापस किया जाएगा.

चाइनीज पर्यटक को ड्रोन उड़ाना पड़ा भारी.

जानिए क्या है मामला

  • बीती 22 जुलाई को ताजमहल के निकट मुस्टेक होटल पर दो चाइनीज पर्यटक रुकने आए थे.
  • चाइनीज पर्यटकों ने होटल की छत से ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया था.
  • ड्रोन उड़ते ही पीछे बसई पुलिस चौकी के होमगार्ड ने देख लिया और आला अधिकारियों को सूचना दी.
  • इसके बाद तत्काल पुलिस ने होटल मैनेजर विजय जैन और दोनों पर्यटकों को पर्यटन थाने में बुलाया.
  • पर्यटन थाने में पूछताछ के बाद ड्रोन को जांच के लिए जब्त कर लिया गया.
  • इसके बाद से पर्यटक ड्रोन वापस लेने को अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.
  • पर्यटक को हिंदी और इंग्लिश का ज्ञान नहीं है और वो गूगल ट्रांसलेटर की मदद से अपनी बात कह पा रहा है.
  • चाइनीज पर्यटक का कहना है कि अनजाने में उससे ऐसा हुआ है और वो माफी मांग रहा है. गुरुवार को पर्यटक ने एसएसपी कार्यालय पर गुहार लगाई है.

सीओ ताज सुरक्षा का साफ कहना है कि जांच के बाद ही ड्रोन वापस किया जाएगा.

Intro:ताजनगरी आगरा में एक चीनी पर्यटक को अपनी गलती के कारण दर दर भटकना पड़ रहा है।यहां घूमने आए चाइनीज पर्यटक को होटल से ड्रोन उड़ाना भारी पड़ गया है।माफीनामा देने के बाद भी उसका ड्रोन पर्यटन थाने में जब्त है और पर्यटक अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।फिलहाल अभी उसको राहत नही मिल पाई है।सीओ ताज सुरक्षा का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही ड्रोन वापस किया जाएगा।

Body:बता दे कि बीती 22 जुलाई को ताजमहल के निकट मुस्टेक होटल पर दो चाइनीज पर्यटक आये थे।चाइनीज पर्यटकों द्वारा होटल की छत से ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया गया।ड्रोन उड़ते ही पीछे बसई पुलिस चौकी के होमगार्ड ने देख लिया और आला अधिकारियों को सूचना दी।इसके बाद तत्काल पुलिस ने होटल मैनेजर विजय जैन और दोनों पर्यटकों को पर्यटन थाने पहुंचाया।पर्यटन थाने में पूछताछ के बाद ड्रोन कैमरा को जांच के लिए जब्त कर लिया गया।इसके बाद से पर्यटक कैमरा वापस लेने को अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।पर्यटक को हिंदी और इंग्लिश का ज्ञान नही है और वो गूगल ट्रांसलेटर की मदद से अपनी बात कह पा रहा है।इस कारण उसकी बात समझना भी मुश्किल है।चाइनीज पर्यटक का कहना है कि अनजाने में उससे ऐसा हुआ है और वो माफी मांग रहा है।आज पर्यटक ने एसएसपी कार्यालय पर गुहार लगाई पर उसकी कोई मदद नही हो पाई है।सीओ ताज सुरक्षा का साफ कहना है कि जांच के बाद ही ड्रोन कैमरा वापस किया जाएगा।



बाईट -सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खानConclusion:फिलहाल कुछ भी हो सरकारी कार्यप्रणाली के चलते पर्यटक को तीन दिन से भटकना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.