आगरा: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां एक चीनी पर्यटक को अपनी गलती के कारण दर-दर भटकना पड़ रहा है और चाइनीज पर्यटक को होटल से ड्रोन उड़ाना भारी पड़ गया है. माफीनामा देने के बाद भी उसका ड्रोन थाने में जब्त है. वहीं पर्यटक थाने के चक्कर लगा रहा है. फिलहाल अभी उसको राहत नहीं मिल पाई है और सीओ ताज सुरक्षा का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही ड्रोन वापस किया जाएगा.
जानिए क्या है मामला
- बीती 22 जुलाई को ताजमहल के निकट मुस्टेक होटल पर दो चाइनीज पर्यटक रुकने आए थे.
- चाइनीज पर्यटकों ने होटल की छत से ड्रोन उड़ाने का प्रयास किया था.
- ड्रोन उड़ते ही पीछे बसई पुलिस चौकी के होमगार्ड ने देख लिया और आला अधिकारियों को सूचना दी.
- इसके बाद तत्काल पुलिस ने होटल मैनेजर विजय जैन और दोनों पर्यटकों को पर्यटन थाने में बुलाया.
- पर्यटन थाने में पूछताछ के बाद ड्रोन को जांच के लिए जब्त कर लिया गया.
- इसके बाद से पर्यटक ड्रोन वापस लेने को अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.
- पर्यटक को हिंदी और इंग्लिश का ज्ञान नहीं है और वो गूगल ट्रांसलेटर की मदद से अपनी बात कह पा रहा है.
- चाइनीज पर्यटक का कहना है कि अनजाने में उससे ऐसा हुआ है और वो माफी मांग रहा है. गुरुवार को पर्यटक ने एसएसपी कार्यालय पर गुहार लगाई है.
सीओ ताज सुरक्षा का साफ कहना है कि जांच के बाद ही ड्रोन वापस किया जाएगा.