आगराः जिले के थाना पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव राटौटी में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया और खूब लाठी-डंडे चले . कुल्हाड़ी तक से हमला हुआ. दोनों तरफ के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
थाना पिढौरा के गांव राटोटी में शुक्रवार की देर रात को गांव के निवासी ओमकार एवं अजय राज में जमीन को लेकर विवाद हो गया. जमीन के विवाद में दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले. कुल्हाड़ी से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. इसमें दोनों तरफ से करीब आठ लोग घायल हो गए. खूनी संघर्ष और झगड़े की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति को संभाला. सभी घायलों को सीएचसी केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. यहां सभी घायलों को चिकित्सकों ने एक गंभीर हालत में एंबुलेंस द्वारा हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः बीवी और दो बेटियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बचने के लिए बन गया था भिखारी
ये हुए घायल
अजयराज पक्ष से विद्याराम, मोहित, प्रयागदेवी व ओमकार पक्ष से महेशचंद्र, किरणदेवी,अंजू, अवधेश, आशुतोष घायल हो गए थे. वहीं, थानाध्यक्ष पिढौरा प्रभुदयाल सिंह के मुताबिक दोनों पक्षों के सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.