ETV Bharat / state

झाड़ियों में हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप, छानबीन में जुटी टीम - आगरा खबर

आगरा के जैतपुर इलाके में पशु चराने गए एक किशोर को झाड़ियों में एक हैंड ग्रेनेड बम दिखा. जिसकी सूचना उसने गांव वालों को दी तो हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है, साथ ही उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है. फिलहाल एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

छानबीन में जुटी टीम
छानबीन में जुटी टीम
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 2:05 PM IST

आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सजेती के यमुना के जंगल में पशु चराने गए एक किशोर को झाड़ियों में एक हैंड ग्रेनेड बम दिखा. बम की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है, साथ ही उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. फिलहाल एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.


जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सजेती निवासी अतुल पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपूत उम्र करीब 14 वर्ष सोमवार को सुबह अपने पशुओं को चराने के लिए यमुना के जंगल में गया था, तभी उसे झाड़ियों में जंग लगा हुआ एक हैंड ग्रेनेड दिखा, जिस पर किशोर ने अन्य ग्रामीणों को इसके बारे में बताया. हैंड ग्रेनेड को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई.

बम मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जंगल में पहुंचे, जहां उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा जहां पुराना जंग लगा हुआ हैंड ग्रेनेड पड़ा हुआ था. जिसकी पिन जिंदा अवस्था में है. तत्काल पुलिस कर्मियों द्वारा वहां ग्रामीणों को जागरूक किया गया और मौजूद ग्रामीणों को हटाया गया. जंगल के लिए जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया और पूरी एरिया को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है.

थानाध्यक्ष द्वारा उच्च अधिकारियों को मामले के बारे में पूरी तरह अवगत कराया गया है. मौके पर चारों तरफ पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. बम निरोधक दस्ता टीम को सूचित कर फॉरेंसिक जांच टीम के साथ एक्सपर्टों की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र की एतिहात बरती जा रही है. क्षेत्र में हैंड ग्रेनेड बम कहां से आया बड़ा सवाल है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-योगी को विलन नंबर वन कह दूंगा तो बुरा मान जाएंगेः सलमान खुर्शीद

आगरा: जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव सजेती के यमुना के जंगल में पशु चराने गए एक किशोर को झाड़ियों में एक हैंड ग्रेनेड बम दिखा. बम की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एरिया को सील कर दिया है, साथ ही उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया. फिलहाल एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.


जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सजेती निवासी अतुल पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपूत उम्र करीब 14 वर्ष सोमवार को सुबह अपने पशुओं को चराने के लिए यमुना के जंगल में गया था, तभी उसे झाड़ियों में जंग लगा हुआ एक हैंड ग्रेनेड दिखा, जिस पर किशोर ने अन्य ग्रामीणों को इसके बारे में बताया. हैंड ग्रेनेड को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई.

बम मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जंगल में पहुंचे, जहां उन्होंने झाड़ियों में जाकर देखा जहां पुराना जंग लगा हुआ हैंड ग्रेनेड पड़ा हुआ था. जिसकी पिन जिंदा अवस्था में है. तत्काल पुलिस कर्मियों द्वारा वहां ग्रामीणों को जागरूक किया गया और मौजूद ग्रामीणों को हटाया गया. जंगल के लिए जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया और पूरी एरिया को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है.

थानाध्यक्ष द्वारा उच्च अधिकारियों को मामले के बारे में पूरी तरह अवगत कराया गया है. मौके पर चारों तरफ पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं. बम निरोधक दस्ता टीम को सूचित कर फॉरेंसिक जांच टीम के साथ एक्सपर्टों की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र की एतिहात बरती जा रही है. क्षेत्र में हैंड ग्रेनेड बम कहां से आया बड़ा सवाल है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-योगी को विलन नंबर वन कह दूंगा तो बुरा मान जाएंगेः सलमान खुर्शीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.