आगरा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में आगरा के एसएसपी ने अपने अधीनस्थों के साथ मीटिंग की है. जिसमें उन्होंने ट्रंप के आगरा भ्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की है.
दरअसल 24 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी अपनी पत्नी मेलानिया के संग भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह आगरा स्थित ताजमहल का भी दीदार करने पहुंचेंगे. इसी सिलसिले में पुलिस प्रशासन भी अब चौकन्ना हो गया है और शहर के खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को सुधारने की बात कर रहा है.
बीती रात ही तमाम अधीनस्थों के साथ मीटिंग की गई है. हमारी कई टीमें इस पर काम कर रही हैं. पब्लिक रिसोर्सेज, इंटेलिजेंस और पर्सनल मैनेजमेंट के लिए अलग टीम बनाई गयी है. हम अधिकारियों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं. हमारे सभी साथी चप्पे-चप्पे घूमकर उन्हें फुल प्रूफ सुरक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं.
-बबलू कुमार, एसएसपी
इसे भी पढ़ें-भारत दौरे से पहले ट्रंप का बयान : मोदी मुझे पसंद हैं लेकिन अभी नहीं होगी ट्रेड डील