ETV Bharat / state

आगरा: बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन - आगरा खबर

यूपी के आगरा जिले में बेरोजगारी और किसानों की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट दफ्तर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन.
बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 11:20 AM IST

आगरा : समाजवादी पार्टी और छात्र सभा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया गया. दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्टर ऑफिस पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. सपाइयों ने योगी सरकार को किसान और युवा विरोधी बताया. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने योगी सरकार को तत्काल हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर ही रोक दिया. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान प्रदर्शन न करने की हिदायत दी. इस पर सपाई उग्र हो गए. इसके बाद सपाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. पुलिस का घेरा तोड़कर नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंच गए. जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट अरुण यादव को ज्ञापन दिया.

सपा जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने कहा कि सरकार दलित विरोधी है. गरीब विरोधी है. इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है. हर मामले में सरकार फेल है. हम राज्यपाल से मांग करते हैं कि योगी सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाएं और फिर चुनाव कराया जाए. वहीं सपा जिला महासचिव शिवराम यादव का कहना था कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है. शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है. ये सरकार देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.

आगरा : समाजवादी पार्टी और छात्र सभा की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार को प्रदर्शन किया गया. दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्टर ऑफिस पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. सपाइयों ने योगी सरकार को किसान और युवा विरोधी बताया. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने योगी सरकार को तत्काल हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर ही रोक दिया. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान प्रदर्शन न करने की हिदायत दी. इस पर सपाई उग्र हो गए. इसके बाद सपाइयों और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. पुलिस का घेरा तोड़कर नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंच गए. जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट अरुण यादव को ज्ञापन दिया.

सपा जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने कहा कि सरकार दलित विरोधी है. गरीब विरोधी है. इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है. हर मामले में सरकार फेल है. हम राज्यपाल से मांग करते हैं कि योगी सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाएं और फिर चुनाव कराया जाए. वहीं सपा जिला महासचिव शिवराम यादव का कहना था कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है. शिक्षा का बाजारीकरण हो रहा है. ये सरकार देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.