आगरा: जनपद के थाना पिनाहट पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है. यहां थानाध्यक्ष ने रात के समय ठंड में ठिठुर रहे गरीब और असहाय लोगों को कंबल ओढ़ाया. वह लगातार गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित कर रहे हैं. उन्होंने किसी भी समस्या के समाधान के लिए उन्हें आश्वासन दिया है.
![थानाध्यक्ष ने बांटा कंबल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-commendable-move-by-the-president-of-pinhat-station-blanket-covering-poor-helpless-people-who-were-chilled-upc10144_23122020014423_2312f_1608668063_793.jpg)
आगरा जनपद में थानाध्यक्ष पिनाहट अमित कुमार लगातार गरीब और असहाय लोगों की मदद करते हुए दिख रहे हैं. रात के समय कस्बा पिनाहट क्षेत्र में गली नुक्कड़ चौराहे पर कोई भी गरीब ठंड से सोता हुआ दिखाई पड़ता है तो वह उन्हें कंबल ओढ़ाकर किसी भी समस्या के लिए आश्वासन देते हैं. ऐसा ही एक वाक्या मंगलवार की रात को देखने को मिला जब थानाध्यक्ष पिनाहट अमित कुमार ने कस्बा क्षेत्र बाजार में ठंड से ठिठुर रहे गरीब और असहाय लोगों को कंबल ओढ़ाया, ताकि उनका ठंड से बचाव हो सके. क्षेत्र के बेसहारा लोग थानाध्यक्ष को इस कार्य के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं क्षेत्र के लोग थानाध्यक्ष की तारीफ करते हुए प्रशंसा कर रहे हैं.
![थानाध्यक्ष ने बांटा कंबल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-commendable-move-by-the-president-of-pinhat-station-blanket-covering-poor-helpless-people-who-were-chilled-upc10144_23122020014423_2312f_1608668063_749.jpg)
ईमानदार छवि
थानाध्यक्ष पिनाहट अमित कुमार आगरा में पूर्व में साइबर सेल प्रभारी रह चुके हैं. इसके बाद उन्हें चित्राहाट थाने का प्रभारी बनाया गया, जहां उन्होंने साइबर ठगों और हेलो गैंग के कई लोगों को पकड़ कर जेल भेजा. जिसे हेलो गैंग चलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. कुछ महीने बाद एसएसपी आगरा द्वारा थानाध्यक्ष पिनाहट बनाया गया. इसके बाद वह दिन-रात गश्त कर कार्रवाई कर रहे हैं. खनन, जुआ, सट्टा, ओवरलोडिंग, शराब तस्करी आदि पर कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष की छवि ईमानदार है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं.