ETV Bharat / state

भारतीय पैराट्रूपर्स के कारनामे देख हैरान रह गए दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री - दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वुक

आगरा में भारतीय सेना के जवानों ने पैरा ड्रॉपिंग का प्रदर्शन किया. इस दौरान दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वूक और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे मौजूद रहे. भारत दौरे पर आए दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वूक ने यहां शनिवार सुबह भारतीय सेना के पैराट्रूपर के अभ्यास का जायजा लिया.

भारतीय पैराट्रूपर्स के कारनामे देख हैरान रह गए दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री
भारतीय पैराट्रूपर्स के कारनामे देख हैरान रह गए दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 2:05 AM IST

आगरा: दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. सुह वूक शनिवार को आगरा आए. आगरा में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सुह वूक और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के सामने भारतीय सेना के जवानों ने पैरा ड्रॉपिंग का प्रदर्शन किया. वे भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स के हैरतअंगेज कारनामा देखकर अचंभित हो गए. जवानों ने आसमान से 10 हजार फीट से छलांग लगाई. हवा में ही पैराट्रूपर्स ने कलाबाजियां दिखाईं.

agra news
दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. सुह वूक शनिवार को आगरा आए.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ की बैठक

बता दें कि, नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा करने के लिए दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक इस समय भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. दोनों पक्षों ने शुक्रवार की शाम को वार्ता की थी. आपसी सहयोग को बढ़ाने की बात भी कही थी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सुह वूक ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को दिल्ली छावनी में एक समारोह में भारत-कोरिया मैत्री पार्क का उद्घाटन किया था. पार्क दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है और कोरियाई युद्ध के दौरान भारतीय सेना के चिकित्सा मिशन के योगदान को दर्शाता है.

agra news
आगरा में प्रदर्शन के दौरान 105 सैनिकों के साथ कुल 650 सैनिक मौजूद रहे, जिसमें 25 पैराट्रूपर्स भी शामिल थे.
आधे घंटे चली द्विपक्षीय बैठक
आगरा में दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल का स्वागत सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने किया. यहां पर द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. सेना के जवानों ने मुकाबला फ्रीफॉल और स्टैटिक लाइन जंप का प्रदर्शन किया. सूह वूक की भारत यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम करीब आधा घंटे तक चला.
agra news
आगरा में दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल का स्वागत सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने किया. यहां पर द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. सेना के जवानों ने मुकाबला फ्रीफॉल और स्टैटिक लाइन जंप का प्रदर्शन किया.
सैनिकों ने किया प्रदर्शन
आगरा में प्रदर्शन के दौरान 105 सैनिकों के साथ कुल 650 सैनिक मौजूद रहे, जिसमें 25 पैराट्रूपर्स भी शामिल थे. सैनिकों ने दस हजार फीट की ऊंचाई पर एक विमान से पैरा जंपिंग की. प्रदर्शन में भारतीय सेना के जवानों को बीएमपी, पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन और टैंक ले जाते हुए भी देखा गया. इनसे कई राउंड फायर भी किए गए. प्रदर्शन के पूरा होने पर कोरिया गणराज्य के मिनिस्टर ऑफ नेशनल डिफेंस सुह वूक ने परिचालन तत्परता के उच्च मानकों के रखरखाव के लिए पैराशूट ब्रिगेड की सराहना की.
agra news
जवानों ने आसमान से 10 हजार फीट से छलांग लगाई. हवा में ही पैराट्रूपर्स ने कलाबाजियां दिखाईं.
गौरवशाली इतिहास जाना
दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक को पैराशूट ब्रिगेड की परिचालन क्षमताओं के बारे में जानकारी दी गई. सैनिकों ने उपकरणों का पैराड्रॉप किया. सुह वूक ने 60 पैराशूट फील्ड अस्पताल का भी दौरा किया. जो सन 1950 और 1953 तक दक्षिण कोरिया में संयुक्त राष्ट्र संघ की तैनाती का हिस्सा था. कोरियाई युद्ध में एयरबोर्न ऑपरेशंस में कार्यरत होने के अलावा, इस यूनिट ने 1947 1948 में और 1965 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में भी भाग लिया था था. इसे 1971 में बांग्लादेश में 2 पैराशूट बटालियन समूह के साथ लड़ाई में पैराशूटिंग और 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस लिली में भाग लेने का अनूठा गौरव है.
agra news
इस अभ्यास के दौरान पैराट्रूपर ने 'कॉम्बैट फ्री फॉल का प्रदर्शन किया

आगरा: दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. सुह वूक शनिवार को आगरा आए. आगरा में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सुह वूक और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के सामने भारतीय सेना के जवानों ने पैरा ड्रॉपिंग का प्रदर्शन किया. वे भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स के हैरतअंगेज कारनामा देखकर अचंभित हो गए. जवानों ने आसमान से 10 हजार फीट से छलांग लगाई. हवा में ही पैराट्रूपर्स ने कलाबाजियां दिखाईं.

agra news
दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं. सुह वूक शनिवार को आगरा आए.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ की बैठक

बता दें कि, नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा करने के लिए दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक इस समय भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. दोनों पक्षों ने शुक्रवार की शाम को वार्ता की थी. आपसी सहयोग को बढ़ाने की बात भी कही थी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सुह वूक ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को दिल्ली छावनी में एक समारोह में भारत-कोरिया मैत्री पार्क का उद्घाटन किया था. पार्क दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक है और कोरियाई युद्ध के दौरान भारतीय सेना के चिकित्सा मिशन के योगदान को दर्शाता है.

agra news
आगरा में प्रदर्शन के दौरान 105 सैनिकों के साथ कुल 650 सैनिक मौजूद रहे, जिसमें 25 पैराट्रूपर्स भी शामिल थे.
आधे घंटे चली द्विपक्षीय बैठक
आगरा में दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल का स्वागत सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने किया. यहां पर द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. सेना के जवानों ने मुकाबला फ्रीफॉल और स्टैटिक लाइन जंप का प्रदर्शन किया. सूह वूक की भारत यात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम करीब आधा घंटे तक चला.
agra news
आगरा में दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल का स्वागत सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने किया. यहां पर द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. सेना के जवानों ने मुकाबला फ्रीफॉल और स्टैटिक लाइन जंप का प्रदर्शन किया.
सैनिकों ने किया प्रदर्शन
आगरा में प्रदर्शन के दौरान 105 सैनिकों के साथ कुल 650 सैनिक मौजूद रहे, जिसमें 25 पैराट्रूपर्स भी शामिल थे. सैनिकों ने दस हजार फीट की ऊंचाई पर एक विमान से पैरा जंपिंग की. प्रदर्शन में भारतीय सेना के जवानों को बीएमपी, पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन और टैंक ले जाते हुए भी देखा गया. इनसे कई राउंड फायर भी किए गए. प्रदर्शन के पूरा होने पर कोरिया गणराज्य के मिनिस्टर ऑफ नेशनल डिफेंस सुह वूक ने परिचालन तत्परता के उच्च मानकों के रखरखाव के लिए पैराशूट ब्रिगेड की सराहना की.
agra news
जवानों ने आसमान से 10 हजार फीट से छलांग लगाई. हवा में ही पैराट्रूपर्स ने कलाबाजियां दिखाईं.
गौरवशाली इतिहास जाना
दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री सुह वूक को पैराशूट ब्रिगेड की परिचालन क्षमताओं के बारे में जानकारी दी गई. सैनिकों ने उपकरणों का पैराड्रॉप किया. सुह वूक ने 60 पैराशूट फील्ड अस्पताल का भी दौरा किया. जो सन 1950 और 1953 तक दक्षिण कोरिया में संयुक्त राष्ट्र संघ की तैनाती का हिस्सा था. कोरियाई युद्ध में एयरबोर्न ऑपरेशंस में कार्यरत होने के अलावा, इस यूनिट ने 1947 1948 में और 1965 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में भी भाग लिया था था. इसे 1971 में बांग्लादेश में 2 पैराशूट बटालियन समूह के साथ लड़ाई में पैराशूटिंग और 1988 में मालदीव में ऑपरेशन कैक्टस लिली में भाग लेने का अनूठा गौरव है.
agra news
इस अभ्यास के दौरान पैराट्रूपर ने 'कॉम्बैट फ्री फॉल का प्रदर्शन किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.