आगरा: जनपद के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव मनकेड़ा में रहने वाले रजत चाहर को सांप ने एक बार फिर डस लिया. सांप 5 बार पहले भी रजत चाहर को डस चुका है. गांव में ही रहने वाले वैध रजत का इलाज कर रहे हैं, लेकिन बार-बार सांप के डसने से रजत के परिजनों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
घटना के बाद ग्रामीणों और पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से सांप को पकड़ने की गुहार लगाई है. थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास के गांव मनकेड़ा निवासी 20 वर्षीय रजत चाहर पुत्र राम कुमार चाहर के बाएं पैर में 6 बार सर्प ने काटा है. युवक का लगातार इलाज चल रहा है और उसे राहत है.
रजत के पिता रामकुमार ने बताया है कि 6 सितंबर से 1 दिन छोड़कर लगातार उनके बेटे को सांप काट रहा है. इसके कारण परिवार दहशत में आ गया है. रामकुमार के अनुसार, उनका बेटा रजत 6 सिंतबर की शाम को 9 बजे घर के बाहर चौपाल के नजदीक घूम रहा था. उसी वक्त सांप ने उसके बाएं पैर में काट लिया. सांप के कांटने पर रजत चिल्लाया तो सर्प भाग गया.
ग्रामीणों ने देसी इलाज करते हुए युवक को दवा दे दी. जब युवक के परिजन उसे एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने बताया कि रजत को सांप के काटने के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं. 4 घंटे के बाद चिकित्सकों ने रजत को घर भेज दिया. इसी बीच 8 सितंबर की शाम को जब रजत बाथरूम में गया, तो वहां पर सांप ने दूसरी बार उसे काट लिया.
इसके बाद आगरा ग्वालियर रोड स्थित गांव मुबारकपुर में बाईगिरों द्वारा दी गई दवा से वह ठीक हो गया. सर्प काटने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. इसके बाद 11 सितंबर को घर के अंदर कमरे में एक बार फिर सर्प ने रजत के पैर में काट लिया. इसी प्रकार 13 सितंबर को एक बार फिर बाथरूम में सांप ने रजत के पैर में काट लिया. इसके बाद फिर बाईगिरों की दवाई से वह ठीक हो गया.
यह भी पढे़ं:जानी दुश्मन बना सांप...10 दिनों में 5 बार काटा, पढ़ें पूरी कहानी
ठीक इसी तरह 14 सिंतबर को जूते में बैठे सांप ने उसे काट लिया और 20 सितंबर की रात में 1:30 बजे रजत के पैर के अंगूठे में सांप ने काटा. इसका इलाज एक बार फिर गांव के वैध द्वारा किया गया. ग्रामीणों और परिवार वालों ने 5 बार सांप के काटने से भयभीत होकर वन विभाग से सांप को पकड़ने की मांंग की है. ग्रामीण मंगल चाहर का कहना है कि पता नहीं सांप कब कहां और किसे काट ले.
यह भी पढे़ं:एक बेड पर सो रहे 4 भाई-बहनों को सांप ने डंसा, तीन की मौत