आगरा: थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा क्षेत्र में दबंगई का एक वीडियो सामने आया है. यहां रहने वाला युवक रफीक अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी बीच एक दबंग ने पैसे न देने पर रफीक की पिटाई कर दी.
रफीक अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. उसी दौरान वीनू नाम का एक दबंग युवक वहां आ गया. वह रफीक को रोककर स्मैक पीने के लिए पैसे मांगने लगा. वहीं जब वीनू ने रफीक की पत्नी से बद्तमीजी की तो रफीक ने इसका विरोध किया. इससे गुस्साए वीनू ने रफीक की पिटाई कर दी. वीनू ने ताले से रफीक के सिर पर कई वार किए. इससे रफीक बुरी तरह घायल हो गया.
इस घटना का वीडियो वहां खड़े लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया. पीड़ित का इस समय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से वीनू फरार हो गया है.
इसे भी पढें- आगरा: राइफल साफ करते समय युवक के पैर में लगी गोली, घायल