आगरा: स्वतंत्रता दिवस पर झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम की अफवाह का सनसनी फैलाने वाले सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. जीआरपी और आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सिरफिरे ने ताज एक्सप्रेस में बम रखने की खबर से सनसनी फैला दी थी. इसके चलते ताज एक्सप्रेस को मथुरा स्टेशन पर रोकर तलाशी ली गई. इसके दो घंटे बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया था.
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, सोमवार शाम झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम रखने और दिल्ली में बम फटने की सूचना मिली थी. ताज एक्सप्रेस के डी 2 कोच की सीट नंबर 54 पर सफर कर रहे एक यात्री ने 112 पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी. यात्री ने पुलिस को बताया था कि, जब वह ट्रेन में चढ रहा था. तभी एक आदमी आया और उसने बोला कि, ट्रेन में बम रखा है. कहा कि, दिल्ली में ट्रेन पहुंचते ही बम फटेगा. इससे तुरंत बाद पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही रेल अधिकारी भी एक्टिव हो गए. ताज एक्सप्रेस को मथुरा स्टेशन पर रोकर ट्रेन के हर कोच की तलाशी ली गई.
इसे भी पढ़े-ताज एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, 2 घंटे की चेकिंग के बाद रवाना
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि, ताज एक्सप्रेस में बम रखने की सूचना पर छानबीन की गई है. आगरा कैंट स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये हैं. इसमें डी 2 कोच के पास से एक संदिग्ध दिखाई दिया. उसकी तलाश की गई और सोमवार देर रात उसे दबोच लिया गया. आरोपी खेरिया मोड़ निवासी मुकेश है. वह मनोरोगी है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ और छानबीन में यह सामने आया है कि, आरोपी का मानसिक संतुलन खराब है. इसके पहले भी वह इस तरह की हरकत करके पुलिस और लोगों को परेशान कर चुका है.
बता दें कि, जब ताज एक्सप्रेस आगरा कैंट स्टेशन से रवाना हुई थी. उस समय उसमें 1600 यात्री सफर कर रहे थे. बम की सूचना से यात्रियों की जान में जान आई थी. जब मथुरा स्टेशन पर छानबीन और तलाशी के दौरान ट्रेन में कुछ नहीं मिला तो रेलवे के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली. कुछ दिन पहले दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली एपी एक्सप्रेस में एक यात्री ने अलकायदा के आतंकवादी के सफर करने की सूचना आगरा कैंट को दी थी. तब ट्रेन को ग्वालियर में रोककर चेकिंग कराई गई थी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत