आगरा: जिले में फरार चल रहा ताबड़तोड़ लूटों का मास्टरमाइंड बीजेपी नेता मंगलवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पकड़े गए शातिर के पास से दो किलो चांदी और लूट में इस्तेमाल एक्टिवा बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
ताजनगरी के थाना शाहगंज क्षेत्र के कोठी मीना बाजार रोड पर बीते माह हुई 15 किलोग्राम चांदी की लूट का पुलिस ने नौ शातिरों को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया. उक्त मामले में पुलिस द्वारा लूट की तीन बड़ी घटनाओं को रोकने का भी दावा किया गया था. चांदी लूट और गैंग का मास्टरमाइंड जॉनी उर्फ समीर अब्बास पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया था. मुकदमे में वांछित हुआ मास्टरमाइंड भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष बताया जा रहा था. उसके फेसबुक अकाउंट पर उसके तमाम नेताओं के साथ फ़ोटो भी चर्चा में आ गए थे.
मंगलवार को थाना शाहगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से लूटी हुई दो किलो चांदी और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. मामले में एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि दो मुठभेड़ के बाद आगरा में शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. फरार चल रहे मास्टरमाइंड जॉनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे जेल भेजा जा रहा है.