आगराः खंदौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात को गांव के ही युवक ने घर में घुस कर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. किशोरी के विरोध करने पर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़ा हुआ. पिड़िता की मां ने थाना खंदौली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है.
खंदौली थाना के एक गांव निवासी पिड़िता का पिता ट्रक चालक है और ज्यादातर घर से बाहर ही रहता है. पीड़िता का आरोप है कि मंगलवार की रात को वह अपनी बहनों के साथ घर की छत पर सो रही थी. रात करीब 1 बजे वह छत से नीचे पानी पीने के लिये गयी थी, उसी समय घर के पास ही रहने वाला विशेष समुदाय का युवक घर में घुस आया और तमंचा दिखा कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. किशोरी का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी.
यह भी पढ़ें-खेत में काम कर रहे युवक को गांव के ही तीन लोगों ने मारी गोली, हालात गंभीर
वहीं, पीड़िता की मां ने जब युवक के घर पर शिकायत की तो आरोपी को उसके परिजनों ने घर से भगा दिया. पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना खंदौली में आरोपी युवक के खिलाफ केस मुकदमा दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष आनन्दवीर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप