ETV Bharat / state

सामान देने से किया मना तो बाइक सवारों ने मार दी गोली - आगरा क्राइम की खबरें

आगरा में बाइक सवार दो बदमाशों ने रामा ट्रेडर्स के कर्मचारी को गोली मार दी. पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद करके साइकिल से घर जा रहा था. इसी दौरान दो अज्ञात लोग आए और उससे सामान मांगने लगे. दुकानदार ने दुकान बंद होने के कारण सामान देने से मना किया तो उन लोगों ने उसे गोली मार दी.

shopkeeper shoot case
गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:43 PM IST

आगरा: थाना छत्ता क्षेत्र के काला महल बाजार में शनिवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने रामा ट्रेडर्स के कर्मचारी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर दुकानदार और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रामचन्द को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार गोली पेट में लगी है. घायल की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस.

खतरे से बाहर घायल की हालत

कमला नगर निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद करके साइकिल से अपने घर जा रहे थाे. तभी बाइक सवार दो लोगों ने उनको गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही दुकानदार और आसपास के लोग वारदात स्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों को आता देख गोली मारने वाले बदमाश मौके से भाग गए. लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल रामचंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. गोली मारने की जानकारी मिलते ही सीओ छत्ता भी घायल को देखने अस्पताल पहुंचे. सीओ सुरेश चंद ने बताया कि रामचंद्र के पेट में गोली लगी है. हालत खतरे से बाहर है. घायल से पूछताछ में पता चला है कि वह दुकान बंद करके साइकिल से घर जा रहा था, तभी दो अज्ञात लोग आए और उससे दुकान से सामान मांगने लगे. दुकानदार ने दुकान बंद होने की बात कही तो उन लोगों ने उसे गोली मार दी और भाग गए.

वारदात से फैली दहशत

घायल रामचन्द्र सपा नेता की दुकान रामा ट्रेडर्स पर काम करता है. घायल के अनुसार उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. बाजार में सरेराह हुए गोलीकांड से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई है. पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है. गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है. देर रात तक पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका था.

आगरा: थाना छत्ता क्षेत्र के काला महल बाजार में शनिवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने रामा ट्रेडर्स के कर्मचारी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर दुकानदार और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रामचन्द को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार गोली पेट में लगी है. घायल की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस.

खतरे से बाहर घायल की हालत

कमला नगर निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद करके साइकिल से अपने घर जा रहे थाे. तभी बाइक सवार दो लोगों ने उनको गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही दुकानदार और आसपास के लोग वारदात स्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों को आता देख गोली मारने वाले बदमाश मौके से भाग गए. लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल रामचंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. गोली मारने की जानकारी मिलते ही सीओ छत्ता भी घायल को देखने अस्पताल पहुंचे. सीओ सुरेश चंद ने बताया कि रामचंद्र के पेट में गोली लगी है. हालत खतरे से बाहर है. घायल से पूछताछ में पता चला है कि वह दुकान बंद करके साइकिल से घर जा रहा था, तभी दो अज्ञात लोग आए और उससे दुकान से सामान मांगने लगे. दुकानदार ने दुकान बंद होने की बात कही तो उन लोगों ने उसे गोली मार दी और भाग गए.

वारदात से फैली दहशत

घायल रामचन्द्र सपा नेता की दुकान रामा ट्रेडर्स पर काम करता है. घायल के अनुसार उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. बाजार में सरेराह हुए गोलीकांड से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई है. पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है. गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश की जा रही है. देर रात तक पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.