आगरा : शमसाबाद में शनिवार को हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. भक्तों ने घर की छतों से पुष्प वर्षा कर हनुमान जी स्वागत किया गया.
समाज सेवी आशीष आर्य ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया. यात्रा फतेहाबाद रोड, गांधी चौराहा, आगरा मार्ग, दाऊजी मंदिर मार्ग से होते हुए पुराने दाऊजी मंदिर पर जाकर संपन्न हुई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह निर्वाल पुलिस फोर्स के साथ उपस्थित रहे.