आगरा : शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और अम्बेडकर समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है. रविवार को अम्बेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया को यह जानकारी दी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सपा-बसपा पर टिकटों की दलाली का आरोप लगाया है. साथ ही शिवपाल यादव के भाजपा को समर्थन करने की बात को सिरे से नकार दिया है.
अम्बेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज सिंह ने कहा कि बीती 22 फरवरी को लखनऊ में उनकी पार्टी और शिवपाल यादव की पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है.इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के लिए तीस प्रत्याशियों की सूची शिवपाल यादव को देने की बात कही.
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के गठबंधन के बाद अब बसपा और सपा का ठगबंधन वोटरों को लुभा नहीं पाएगा. उन्होंने सपा-बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टी ने यह ठगबन्धन इसलिए किया है क्योंकि इससे उनकी टिकटों की कीमत बढ़ गयी है. अब बीस करोड़ तक टिकट बेची जा रही है.