ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना संक्रमण की जिला न्यायालय में दस्तक, 24 घंटे रहेगा बंद - Seven judicial employees

आगरा में कोरोना कहर बरपा रहा है. मंगलवार को जिले में 277 नए संक्रमित मिले हैं. जिला प्रशासन ने स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क जिम पूरी तरह से बंद कर दिए हैं.

etv bharat
आगरा में कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 10:45 PM IST

आगरा: ताजनगरी में लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है. मंगलवार को जिले में 277 नए संक्रमित मिले हैं. जिले में अब एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या 1495 हो गई हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट से जिला न्यायालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिला न्यायालय में सात न्यायिक कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, जिसके चलते जिला न्यायालय परिसर सैनिटाइज किया जाएगा. इसको लेकर जिला जज विवेक संगल (District Judge Vivek Sangal) ने जिला न्यायालय (दीलानी परिसर) 24 घंटे तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करके तमाम पाबंदी लगा दी है. जिला प्रशासन ने स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क जिम पूरी तरह से बंद कर दिए हैं.

वहीं, रेस्टोरेंट, फूड पॉइंट के साथ ही सिनेमा हॉल 50% की क्षमता से खोले जाएंगे. क्योंकि, जीनोम सीक्वेंसिंग से आगरा में डेल्टा और ओमीकॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

इससे जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. क्योंकि, डेल्टा बेहद खतरनाक वेरिएंट है. इस वेरिएंट ने ही कोरोना की दूसरी लहर में कहर बरपाया था.

आगरा में लगातार नए कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं. जिले में आगरा महापौर नवीन जैन, भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय (BJP MLA Yogendra Upadhyay), केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे संक्रमित हो चुके हैं.

डीएम प्रभु नारायण सिंह (DM Prabhu Narayan Singh) ने बताया कि जिले में अब 1485 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं. जनता से अपील है कि लोग घरों में रहे. भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें. मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

जिला जज विवेक संगल ने सात न्यायिक कर्मचारी संक्रमित आने पर बुधवार को दीवानी अदालत बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिला जज ने सीएमओ को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के लिए कहा है.

इसके साथ ही न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराने की भी बात कही है. बुधवार को दीवानी अदालत बंद रहने से इस दिन होने वाली सभी सिविल एवं फौजदारी के मुकदमों की अगली सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी.

जमानत प्रार्थना पत्रों पर होने वाली सुनवाई अब 18 जनवरी को होगी. वहीं, जिन आरोपियों की अंतरिम जमानत 12 जनवरी को समाप्त हो रही है. वह भी 18 जनवरी तक बढ़ाई गई है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर: आगरा कैंट स्टेशन पर हर यात्री की RT-PCR जांच जरूरी

आगरा में कोरोना के आंकड़े

दिनांकसंक्रमित मिले
1 जनवरी5
2 जनवरी28
3 जनवरी33
4 जनवरी23
5 जनवरी64
6 जनवरी132
7 जनवरी169
8 जनवरी271
9 जनवरी236
10 जनवरी260
11 जनवरी277

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी में लगातार कोरोना कहर बरपा रहा है. मंगलवार को जिले में 277 नए संक्रमित मिले हैं. जिले में अब एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या 1495 हो गई हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट से जिला न्यायालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है. जिला न्यायालय में सात न्यायिक कर्मचारी संक्रमित मिले हैं, जिसके चलते जिला न्यायालय परिसर सैनिटाइज किया जाएगा. इसको लेकर जिला जज विवेक संगल (District Judge Vivek Sangal) ने जिला न्यायालय (दीलानी परिसर) 24 घंटे तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी करके तमाम पाबंदी लगा दी है. जिला प्रशासन ने स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क जिम पूरी तरह से बंद कर दिए हैं.

वहीं, रेस्टोरेंट, फूड पॉइंट के साथ ही सिनेमा हॉल 50% की क्षमता से खोले जाएंगे. क्योंकि, जीनोम सीक्वेंसिंग से आगरा में डेल्टा और ओमीकॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.

इससे जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. क्योंकि, डेल्टा बेहद खतरनाक वेरिएंट है. इस वेरिएंट ने ही कोरोना की दूसरी लहर में कहर बरपाया था.

आगरा में लगातार नए कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं. जिले में आगरा महापौर नवीन जैन, भाजपा विधायक योगेंद्र उपाध्याय (BJP MLA Yogendra Upadhyay), केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे संक्रमित हो चुके हैं.

डीएम प्रभु नारायण सिंह (DM Prabhu Narayan Singh) ने बताया कि जिले में अब 1485 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं. जनता से अपील है कि लोग घरों में रहे. भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें. मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

जिला जज विवेक संगल ने सात न्यायिक कर्मचारी संक्रमित आने पर बुधवार को दीवानी अदालत बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिला जज ने सीएमओ को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराने के लिए कहा है.

इसके साथ ही न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराने की भी बात कही है. बुधवार को दीवानी अदालत बंद रहने से इस दिन होने वाली सभी सिविल एवं फौजदारी के मुकदमों की अगली सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी.

जमानत प्रार्थना पत्रों पर होने वाली सुनवाई अब 18 जनवरी को होगी. वहीं, जिन आरोपियों की अंतरिम जमानत 12 जनवरी को समाप्त हो रही है. वह भी 18 जनवरी तक बढ़ाई गई है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर: आगरा कैंट स्टेशन पर हर यात्री की RT-PCR जांच जरूरी

आगरा में कोरोना के आंकड़े

दिनांकसंक्रमित मिले
1 जनवरी5
2 जनवरी28
3 जनवरी33
4 जनवरी23
5 जनवरी64
6 जनवरी132
7 जनवरी169
8 जनवरी271
9 जनवरी236
10 जनवरी260
11 जनवरी277

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.