ETV Bharat / state

आगरा में सीरो सर्वे व जीनोम सीक्वेंसिंग: कोरोना दर जानने और वेरिएंट के टेस्ट को सैंपल भेजे गए लखनऊ

कोरोना वायरस की तीसरी लहर (third wave of corona virus) को लेकर अलर्ट मोड पर आगरा. आगरा में कोरोना संक्रमण की दर और कोरोना के वेरिएंट ओमीक्रोन का पता लगाने के लिए सैंपल भेजे गए लखनऊ. आगरा में बीते तीन दिनों में पाए गए 11 नए कोरोना वायरस के संक्रमित.

आगरा में कोरोना की दर जानने को सैंपल भेजे गए लखनऊ
आगरा में कोरोना की दर जानने को सैंपल भेजे गए लखनऊ
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 10:21 AM IST

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमण की दर और कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीरो सर्वे के लिए 98 सैंपल और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 15 सैंपल भेजे हैं. इसके साथ ही आगरा में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर कोविड अस्पतालों में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे संक्रमितों को समय पर उपचार मिल सके.

कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने आगरा में कहर बरपाया था. पहली लहर में कोरोना कैपिटल आगरा बन गया था. जमाती और बाहर से आए लोगों के चलते आगरा कोरोना संक्रमित और संक्रमितों की मौत के मामले में टॉप पर रहा था. इसके बाद 2021 के महीनों में आई कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने कहर बरपाया था. यह खुलासा जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में हुआ था. इसलिए अब कोरोना की तीसरी संभावित लहर और कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट हो गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: बुधवार सुबह मिले 10 नए मरीज, डेंगू का घट रहा प्रकोप


सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में कोरोना की दर जानने के लिए सीरो सर्वे किया गया है. हमने शासन को सीरो सर्वे के लिए 100 लोगों की सूची भेजी थी. इसमें से 98 लोगों के सैंपल सीरो सर्वे के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजे गए. चिह्नित दो लोग शहर से बाहर थे. इसलिए उनके सैंपल नहीं लिए जा सके हैं. इसके साथ ही ताजनगरी में कोरोना का कौन सा वेरिएंट है, इसकी जांच के लिए भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 15 सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं. पहले भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पांच सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है.

एसएनएमसी के आचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएनएमसी की एमसीएच बिल्डिंग में 150 बेड के कोविड और बाल रोग विभाग में स्थित 100 बेड के कोविड हॉस्पिटल में 15 चिकित्सक, 25 जूनियर डॉक्टर के साथ ही 50 नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टॉफ और सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए दवाओं की व्यवस्था की गई है. वहीं आगरा जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां 40 वर्ड का पीकू वार्ड तैयार है. जैसे ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती है 20 बेड और बढ़ा दिए जाएंगे.

यूं बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित
27 दिसंबर- 05
28 दिसंबर-04
29 दिसंबर-02

आगरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पकड़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका सभी को सता रही है. बीते तीन दिन में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना संक्रमण की दर और कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीरो सर्वे के लिए 98 सैंपल और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 15 सैंपल भेजे हैं. इसके साथ ही आगरा में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर कोविड अस्पतालों में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टॉफ की ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे संक्रमितों को समय पर उपचार मिल सके.

कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने आगरा में कहर बरपाया था. पहली लहर में कोरोना कैपिटल आगरा बन गया था. जमाती और बाहर से आए लोगों के चलते आगरा कोरोना संक्रमित और संक्रमितों की मौत के मामले में टॉप पर रहा था. इसके बाद 2021 के महीनों में आई कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने कहर बरपाया था. यह खुलासा जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में हुआ था. इसलिए अब कोरोना की तीसरी संभावित लहर और कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पहले से अलर्ट हो गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: बुधवार सुबह मिले 10 नए मरीज, डेंगू का घट रहा प्रकोप


सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में कोरोना की दर जानने के लिए सीरो सर्वे किया गया है. हमने शासन को सीरो सर्वे के लिए 100 लोगों की सूची भेजी थी. इसमें से 98 लोगों के सैंपल सीरो सर्वे के लिए लखनऊ के केजीएमयू भेजे गए. चिह्नित दो लोग शहर से बाहर थे. इसलिए उनके सैंपल नहीं लिए जा सके हैं. इसके साथ ही ताजनगरी में कोरोना का कौन सा वेरिएंट है, इसकी जांच के लिए भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 15 सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं. पहले भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पांच सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है.

एसएनएमसी के आचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएनएमसी की एमसीएच बिल्डिंग में 150 बेड के कोविड और बाल रोग विभाग में स्थित 100 बेड के कोविड हॉस्पिटल में 15 चिकित्सक, 25 जूनियर डॉक्टर के साथ ही 50 नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टॉफ और सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए दवाओं की व्यवस्था की गई है. वहीं आगरा जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां 40 वर्ड का पीकू वार्ड तैयार है. जैसे ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती है 20 बेड और बढ़ा दिए जाएंगे.

यूं बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित
27 दिसंबर- 05
28 दिसंबर-04
29 दिसंबर-02

आगरा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पकड़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका सभी को सता रही है. बीते तीन दिन में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.