ETV Bharat / state

आगरा: समस्या लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र, सुरक्षा गार्डों ने की मारपीट - dr bhimrao ambedkar university

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की. छात्रों का आरोप है कि न तो उनकी मार्कशीट मिली है और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाएं चेक हुई हैं.

समस्या लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे छात्र.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:11 PM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को अपनी समस्या लेकर आए छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की. छात्रों का कहना है कि न मार्कशीट मिली और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाएं चेक हुई हैं. लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है. विवि प्रशासन इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है.

छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की.
  • दरअसल हाथरस, गोंडा, मैनपुरी, इटावा, आगरा और मथुरा सहित कई जिलों से छात्र डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अपनी समस्याएं लेकर आए थे.
  • विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस बात नहीं की.
  • इस पर छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित से मिलने पहुंच गए.

कुलपति ने नहीं सुनी छात्रों की फरियाद-

  • तभी कुलपति कार्यालय से निकल रहे थे, छात्रों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो गाड़ी में बैठ गए.
  • छात्र कुलपति से गाड़ी रोक उनकी बात सुनने की गुहार लगाने लगे.
  • यह देख कुलपति के सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने छात्रों के साथ मारपीट की.

छात्रों ने लगाया ये आरोप-

  • छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने उनका मोबाइल छीनकर उससे वीडियो डिलीट कर दिया.
  • आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया. कुलपति के जाने के बाद आक्रोशित छात्र रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचे.
  • रजिस्ट्रार ने छात्रों की बातें सुनी, लेकिन मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
  • छात्रों का कहना है कि न उनकी मार्कशीट मिली और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग हुई है.
  • हम लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है.

मैं 2018 की स्टूडेंट हूं, इस बार मुझे फिर फेल कर दिया है. इससे अब मेरे पास री-इग्जाम का भी ऑप्शन नहीं है. आज अपनी पीड़ा लेकर के आए थे. वीसी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा गार्डों ने हमारे साथ मारपीट की.
- निशा कुमारी, पीड़ित छात्रा

मैं बीटीसी कर रहा हूं. आरटीआई के बारे में जानकारी लेने के लिए कुलपति से मिलने आया था, लेकिन यहां पर कुलपति के सुरक्षा गार्डों ने हमारे साथ मारपीट की.
-नरेंद्र सोनी, पीड़ित छात्र

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को अपनी समस्या लेकर आए छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की. छात्रों का कहना है कि न मार्कशीट मिली और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाएं चेक हुई हैं. लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है. विवि प्रशासन इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है.

छात्रों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की.
  • दरअसल हाथरस, गोंडा, मैनपुरी, इटावा, आगरा और मथुरा सहित कई जिलों से छात्र डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अपनी समस्याएं लेकर आए थे.
  • विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कोई ठोस बात नहीं की.
  • इस पर छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित से मिलने पहुंच गए.

कुलपति ने नहीं सुनी छात्रों की फरियाद-

  • तभी कुलपति कार्यालय से निकल रहे थे, छात्रों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो गाड़ी में बैठ गए.
  • छात्र कुलपति से गाड़ी रोक उनकी बात सुनने की गुहार लगाने लगे.
  • यह देख कुलपति के सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों ने छात्रों के साथ मारपीट की.

छात्रों ने लगाया ये आरोप-

  • छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने उनका मोबाइल छीनकर उससे वीडियो डिलीट कर दिया.
  • आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया. कुलपति के जाने के बाद आक्रोशित छात्र रजिस्ट्रार के कार्यालय पहुंचे.
  • रजिस्ट्रार ने छात्रों की बातें सुनी, लेकिन मामले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
  • छात्रों का कहना है कि न उनकी मार्कशीट मिली और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग हुई है.
  • हम लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है.

मैं 2018 की स्टूडेंट हूं, इस बार मुझे फिर फेल कर दिया है. इससे अब मेरे पास री-इग्जाम का भी ऑप्शन नहीं है. आज अपनी पीड़ा लेकर के आए थे. वीसी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा गार्डों ने हमारे साथ मारपीट की.
- निशा कुमारी, पीड़ित छात्रा

मैं बीटीसी कर रहा हूं. आरटीआई के बारे में जानकारी लेने के लिए कुलपति से मिलने आया था, लेकिन यहां पर कुलपति के सुरक्षा गार्डों ने हमारे साथ मारपीट की.
-नरेंद्र सोनी, पीड़ित छात्र

Intro:आगरा.
डॉ भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार को मार्कशीट और अन्य दस्तावेज को लेकर वीसी की गाड़ी रोकने का प्रयास कर रहे छात्र- छात्राओं के साथ सुरक्षा गार्ड ने धक्का मुक्की और मारपीट कर दी. छात्रों का कहना है कि, उनकी साल खराब हो गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है. न मार्कशीट मिली और न ही सही तरह से उत्तर पुस्तिकाओं की चैकिंग हुई है. लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनता नहीं है. इधर, विवि प्रशासन इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहा है.
Body:हुआ यूं कि, हाथरस, गोंडा, मैनपुरी, इटावा, आगरा, मथुरा और अन्य जिलों से छात्र और छात्राएं डॉ भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय आए. अधिकतर की समस्या मार्कशीट नहीं मिलने, रिजल्ट जारी नहीं होने, उत्तर पुस्तिकाओं की री चैकिंग और अन्य समस्याएं थीं. पहले छात्र अपनी अपनी समस्या को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों से मिले. जब संबंधित अधिकारियों से सही जवाब नहीं मिला तो छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरविंद कुमार दीक्षित से मिलने के लिए पहुंच गए. तभी कुलपति कार्यालय से निकल रहे थे, कुलपति को रोकने का छात्र छात्राओं ने प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी में बैठ गए. इस पर छात्र छात्राएं उनकी गाड़ी रुकवाने का प्रयास करने लगे. यह देखकर के कुलपति के सुरक्षा में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने छात्र-छात्राओं को साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. महिला सुरक्षा गार्ड ने छात्राओं के साथ धक्का-मुक्की की. सुरक्षा गार्डों ने छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट भी कर दी. छात्रों का आरोप है कि, सुरक्षा गार्डों ने उनका मोबाइल छीन कर उससे वीडियो डिलीट कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने हंगामा किया. कुलपति के जाने के बाद आक्रोशित छात्र रजिस्टार के कार्यालय पहुंचकर गए. जहां पर रजिस्ट्रार ने सभी की बातें सुनी, लेकिन इस मामले में अब रजिस्टार भी कुछ नहीं बोल रहे हैं.
हाथरस की पीड़ित छात्रा छात्र निवासी निशा कुमारी ने बताया कि, वह 2018 की एक्स स्टूडेंट है. इस बार फिर फेल कर दिया है. इससे अब मेरे पास री इग्जाम का भी ऑपशन नहीं है. आज अपनी पीड़ा लेकर के आए वीसी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा गार्डों ने उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की.उनकी सुनवाई नहीं हुई.
गोंडा से आई छात्रा ने बताया कि वह सौदान सिंह कॉलेज की छात्रा है सौदान सिंह कॉलेज के कुछ स्टूडेंट अपनी शिकायत को लेकर के विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे . उनसे मिलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय का सौदान सिंह कॉलेज से कोई मतलब नहीं है तो उसे बंद कर दिया जाए. छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. मेरे और मेरे साथी छात्र छात्राओं के साथ कुलपति के सुरक्षा गार्डों ने मारपीट और धक्का-मुक्की की. कुलपति कहते हैं कि 6 साल में बीसी कर लीजिए तो क्या हम फिर बुढ़ापे में जाकर के नौकरी ढूंढ गे.
छात्र नरेंद्र सोनी ने बताया कि बीटीसी कर रहा है. आरटीआई के बारे में जानकारी लेने के लिए कुलपति से मिलने आया था. लेकिन यहां पर कुलपति के सुरक्षा गार्डों ने उसके साथ मारपीट की है. वह समझ नहीं पाया कि किसके लिए उसके साथ मारपीट की जा रही है.
Conclusion:डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर कुलपति से मिलने की जिद पर अड़े छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है. स्टूडेंट अपनी मार्कशीट और अन्य तमाम समस्याओं को लेकर के विश्वविद्यालय के लगातार चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनका समाधान नहीं हो रहा है.
.....
पहली बाइट हाथरस की पीड़ित छात्रा छात्र निवासी निशा कुमारी, दूसरी बाइट गोंडा की छात्रा की और तीसरी बाइट नरेंद्र सोनी की है.

।।।।।।।
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.