आगरा: एत्मादपुर तहसील के थाना खंदौली क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का कार्य जोरों पर है. शनिवार को जब एसडीएम गरिमा सिंह और थाना अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम कार्रवाई करने पहुंची तो खनन माफिया जल्दबाजी में अपनी जेसीबी वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मुड़ी चौकी के पास झरना करबन नदी पर कई दिनों से मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर था.
- स्थानीय पुलिस द्वारा पहले भी कई बार छापामार कार्रवाई की गई.
- पुलिस की कार्रवाई के बावजूद खनन माफिया मानने को तैयार नहीं थे.
- एसडीएम गरिमा सिंह और क्षेत्रीय पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: इस तकनीक से बाढ़ और जलस्तर के पीक प्वॉइन्ट का पहले ही चल सकेगा पता
मुड़ी चौकी क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था. इसके लिए किसी भी अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई थी. रविवार को पुलिस टीम ने छापा मारकर अवैध खनन को बंद कराया.
-गरिमा सिंह, एसडीएम, एत्मादपुर