ETV Bharat / state

घुमंतू गोवंशीय पशु से फसलों को बचाने के लिए किसान कर रहे हैं खेतों में रतजगा

आगरा के दर्जनों गांवों में घुमंतू गोवंशीय पशु (stray cattle) का काफी आतंक है. किसान रातभर खेतों में अलाव के सहारे घुमंतू पशुओं से अपनी फसल को बचा रहे हैं.

रामवती,  महिला किसान
रामवती, महिला किसान
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 5:08 PM IST

आगरा : आगरा ग्वालियर रोड (Agra Gwalior Road) स्थित ग्राम पंचायत इटोरा सहित दर्जनों गांवों में घुमंतू गोवंशीय पशुओं (stray cattle) का काफी आतंक है. किसानों ने बताया कि वह अपनी फसलों की रखवाली के लिए रातभर खेतों में अलाव के सहारे रतजगा को मजबूर हैं.

कहा कि बारी-बारी से परिवार के प्रत्येक सदस्य को फसलों की रखवाली करनी पड़ती है. रात को गोवंशीय पशु अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए खेतों पर ही रातभर रहना पड़ता है. इन किसानों ने कहा कि वे शासन-प्रशासन से घुमंतू पशुओं के लिए गोशाला की मांग भी करते हैं.

गौरतलब है कि ब्लॉक बरौली अहीर की आगरा ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत इटोरा, बाद, ककुआ, नगला शीशिया सहित दर्जनभर गांवों में इस समय घुमंतू पशुओं का आतंक है.

आवारा गोवंशीय पशु

इनसे फसलों की रखवाली के लिए किसान रातभर खेतों में रतजगा करने को मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि हजारों रुपये तार फैंसिंग में खर्च कर रहे हैं. इसके बावजूद घुमंतू गोवंशीय पशु तारों को तोड़ कर अंदर खेतों में घुस आते हैं और नुकसान करते हैं.

इसे भी पढ़ेः आगराः आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने कॉलेज के मैदान में किया बंद

किसान रामवती ने बताया कि गांव के प्रत्येक किसान को अपनी फसल की रखवाली के लिए खेतों में रहना पड़ता है. रामवती का कहना है कि इस समय खेतों में आलू और गेहूं की फसल खड़ी है. परिवार के प्रत्येक सदस्य की रखवाली के लिए ड्यूटी लगती है. रात्रि में बुजुर्ग रखवाली करते हैं तो दिन में बच्चे खेतों की रखवाली करते हैं.

किसान मुरारीलाल ने बताया कि इस समय खेतों की लागत काफी है. ब्लैक में डीएपी यूरिया खाद सब कुछ ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है. डीजल महंगा हो गया है. ऐसे में घुमंतू गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

खेतों की रखवाली के लिए सर्द रातों में किसानों को खेतों पर ही रहना पड़ता है. किसान राजकुमार फतेह सिंह सुरेंद्र रवि बघेल अमित कुमार सहित सभी किसानों ने जिलाधिकारी से इन पशुओं को मुक्ति दिलाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा : आगरा ग्वालियर रोड (Agra Gwalior Road) स्थित ग्राम पंचायत इटोरा सहित दर्जनों गांवों में घुमंतू गोवंशीय पशुओं (stray cattle) का काफी आतंक है. किसानों ने बताया कि वह अपनी फसलों की रखवाली के लिए रातभर खेतों में अलाव के सहारे रतजगा को मजबूर हैं.

कहा कि बारी-बारी से परिवार के प्रत्येक सदस्य को फसलों की रखवाली करनी पड़ती है. रात को गोवंशीय पशु अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए खेतों पर ही रातभर रहना पड़ता है. इन किसानों ने कहा कि वे शासन-प्रशासन से घुमंतू पशुओं के लिए गोशाला की मांग भी करते हैं.

गौरतलब है कि ब्लॉक बरौली अहीर की आगरा ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत इटोरा, बाद, ककुआ, नगला शीशिया सहित दर्जनभर गांवों में इस समय घुमंतू पशुओं का आतंक है.

आवारा गोवंशीय पशु

इनसे फसलों की रखवाली के लिए किसान रातभर खेतों में रतजगा करने को मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि हजारों रुपये तार फैंसिंग में खर्च कर रहे हैं. इसके बावजूद घुमंतू गोवंशीय पशु तारों को तोड़ कर अंदर खेतों में घुस आते हैं और नुकसान करते हैं.

इसे भी पढ़ेः आगराः आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने कॉलेज के मैदान में किया बंद

किसान रामवती ने बताया कि गांव के प्रत्येक किसान को अपनी फसल की रखवाली के लिए खेतों में रहना पड़ता है. रामवती का कहना है कि इस समय खेतों में आलू और गेहूं की फसल खड़ी है. परिवार के प्रत्येक सदस्य की रखवाली के लिए ड्यूटी लगती है. रात्रि में बुजुर्ग रखवाली करते हैं तो दिन में बच्चे खेतों की रखवाली करते हैं.

किसान मुरारीलाल ने बताया कि इस समय खेतों की लागत काफी है. ब्लैक में डीएपी यूरिया खाद सब कुछ ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है. डीजल महंगा हो गया है. ऐसे में घुमंतू गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

खेतों की रखवाली के लिए सर्द रातों में किसानों को खेतों पर ही रहना पड़ता है. किसान राजकुमार फतेह सिंह सुरेंद्र रवि बघेल अमित कुमार सहित सभी किसानों ने जिलाधिकारी से इन पशुओं को मुक्ति दिलाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.