ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: आगरा में 800 स्क्रीनिंग, 257 सैंपल और अब तक 7 पॉजिटिव केस - आगरा में स्क्रीनिंग और सैंपलिंग

आगरा में कोरोना वायरस के सात केस पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इसको लेकर आगरा में अभी तक 800 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है जबकि जांच के लिए 257 सैंपल लिए जा चुके हैं.

effects of corona virus
आगरा में कोरोना का कहर.
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 2:06 AM IST

आगरा: कोरोना की दस्तक से हर दिन स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जा रही है. जिले में बुधवार तक 245 सैंपल लिए गए और सात पॉजिटिव आए हैं. गुरुवार को भी 12 सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे गए हैं. हर विदेशी टूरिस्ट, विदेश की यात्रा करके लौटे व्यक्ति या महिला पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नजर है. हर संदिग्ध की स्क्रीनिंग और सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.

आगरा में कोरोना का कहर.
आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में संदिग्धों की स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का भी काम होता है. यहीं से सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे जाते हैं. लगातार स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का काम टीमें कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- आगरा में कोरोना का कहर: पर्सन-टू-पर्सन और संदिग्ध क्षेत्रों को किया जा रहा सेनेटाइज्ड

सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि बीते दो मार्च से बुधवार तक 245 सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे गए, जिसमें से सात सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिनका उपचार दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव के उपचार की व्यवस्था कर ली है. जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में अब कोरोना पॉजिटिव का उपचार किया जा सकता है. इसकी पूरी व्यवस्था की है.

सैंपल की रिपोर्ट:-

दिनांक सैंपल रिपोर्ट
02/202011सभी नेगेटिव
01/03/202006सभी नेगेटिव
02/03/2020135 पॉजिटिव, 8 नेगेटिव
03/03/202025सभी नेगेटिव
04/03/202028सभी नेगेटिव
05/03/202016सभी नेगेटिव
06/03/20203938 नेगेटिव, 1 पॉजिटिव
07/03/20202322 नेगेटिव, 1 पॉजिटिव
08/03/202022सभी नेगेटिव
09/03/2020 59 सभी नेगेटिव
10/03/202023 सभी नेगेटिव
11/03/202012रिपोर्ट का इंतजार


कोरोना का खौफ खत्म नहीं हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. वहीं अब जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना पॉजिटिव के उपचार की व्यवस्था की है. गुरुवार देर शाम तक 257 सैंपल लिए गए हैं.

आगरा: कोरोना की दस्तक से हर दिन स्क्रीनिंग और सैंपलिंग की जा रही है. जिले में बुधवार तक 245 सैंपल लिए गए और सात पॉजिटिव आए हैं. गुरुवार को भी 12 सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे गए हैं. हर विदेशी टूरिस्ट, विदेश की यात्रा करके लौटे व्यक्ति या महिला पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नजर है. हर संदिग्ध की स्क्रीनिंग और सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.

आगरा में कोरोना का कहर.
आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में संदिग्धों की स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का भी काम होता है. यहीं से सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे जाते हैं. लगातार स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्शन का काम टीमें कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- आगरा में कोरोना का कहर: पर्सन-टू-पर्सन और संदिग्ध क्षेत्रों को किया जा रहा सेनेटाइज्ड

सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि बीते दो मार्च से बुधवार तक 245 सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजे गए, जिसमें से सात सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिनका उपचार दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव के उपचार की व्यवस्था कर ली है. जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में अब कोरोना पॉजिटिव का उपचार किया जा सकता है. इसकी पूरी व्यवस्था की है.

सैंपल की रिपोर्ट:-

दिनांक सैंपल रिपोर्ट
02/202011सभी नेगेटिव
01/03/202006सभी नेगेटिव
02/03/2020135 पॉजिटिव, 8 नेगेटिव
03/03/202025सभी नेगेटिव
04/03/202028सभी नेगेटिव
05/03/202016सभी नेगेटिव
06/03/20203938 नेगेटिव, 1 पॉजिटिव
07/03/20202322 नेगेटिव, 1 पॉजिटिव
08/03/202022सभी नेगेटिव
09/03/2020 59 सभी नेगेटिव
10/03/202023 सभी नेगेटिव
11/03/202012रिपोर्ट का इंतजार


कोरोना का खौफ खत्म नहीं हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. वहीं अब जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना पॉजिटिव के उपचार की व्यवस्था की है. गुरुवार देर शाम तक 257 सैंपल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.