आगरा: जिले के थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा अंतर्गत पक्की ठार में रामनिवास पुत्र कमल सिंह के घर को चोरों ने बीती रात को निशाना बना लिया. घर का ताला तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए हैं.
चोरी के वक्त घर में तीन लोग थे-
- जिले के गांव खांडा में एक घर को चोरों ने बीती रात को निशाना बना लिया.
- चोरों ने घर से तीन बॉक्स एक पीतल का टैंक पीतल के बर्तन जेवरात व नगदी सहित लाखों का सामान चोरी कर ले गए.
- पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे की शादी 5 महीना पहले हुई थी, जिसके सभी जेवरात घर चोर लेकर चले गए.
- सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.
- पीड़ित राम निवास ने थाना बरहन में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.
- पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
हमारे बेटे की शादी 5 महीना पहले हुई थी, जिसके सभी जेवरात घर में ही रखे थे. अचानक रात लगभग 2:00 बजे चोर घर में घुस आए जैसे ही भनक लगी तो मेरे बेटे कन्हैया ने विरोध किया तो उन्होंने उसके पीठ में पत्थर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया और चोर घर में रखे तीन बॉक्स, जेवरात छ हजार नगद, एक जंजीर, दो पायल, 3 अंगूठी, पीतल बर्तन, मोबाइल और कंपनी से गुरुवार को ही काम करने की एडवांस पगार मिली थी. जो घर में रखी हुई थी उसको भी चोर ले गए.
-राम किशन, पीड़ित