ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में एएनएम के साथ लूटपाट और दुष्कर्म का प्रयास, एक आरोपी गिरफ्तार - आगरा की खबरें

आगरा जिले के आगरा-भरतपुर रेलमार्ग पर चलती ट्रेन में एक महिला के साथ कुछ लुटेरों ने लूटपाट व दुष्कर्म का प्रयास किया. फिलहाल जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में लगी है. वहीं घायल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

एक आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 4, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 10:31 PM IST

आगरा : आगरा-भरतपुर रेलमार्ग पर शनिवार सुबह चलती ट्रेन में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने महिला रेल कोच में बैठी एक एएनएम के साथ मारपीट की. उसके कपड़े फाड़ दिए. बदमाश सोने की चेन, चांदी की पायल और नकदी भी लूटकर भाग गए. बदमाशों से भिड़ी एएनएम चीखती रही... चिल्लाती रही.. लेकिन, कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आया. हालांकि, नर्स के चिल्लाने पर लोगों ने एक आरोपी का दबोच लिया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एएनएम ने दुष्कर्म करने के प्रयास की बात कही है. लेकिन, जीआरपी के अधिकारी इस बात को नकार रहे हैं.

दरअसल, यह घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है. मथुरा जिले के औरंगाबाद क्षेत्र की निवासी 45 वर्षीय महिला के साथ यह वारदात हुई है. महिला एएनएम है, और अछनेरा सीएससी पर तैनात है. पीड़ित एएनएम का कहना है कि, वह मथुरा से कासगंज पैसेंजर में सवार हुई थी. पीड़ित महिला का कहना था कि, वह महिला डिब्बे में बैठी थी. वह अकेली थी. कासगंज पैसेंजर में गांव भैंसा स्टेशन से पांच युवक सवार हुए. सभी महिला कोच में बैठ गए. बदमाशों ने उसके साथ गांव परखम और गांव साधन के बीच मारपीट और लूटपाट शुरू कर दी. अभद्रता की और कपड़े फाड़ दिए. दुष्कर्म की कोशिश की. बचाव के लिए शोर मचाती रही. चीखती रही, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद गांव खेड़ा साधन हाल्ट स्टेशन पर सभी बदमाश उतरकर फरार हो गए.


लूटपाट की योजना बनाकर चढ़े थे ट्रेन में

हालांकि, एएनएम के शोर मचाने पर भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया. भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की और जीआरपी के सुपुर्द कर दिया. जीआरपी की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम जीतू है. वह मथुरा का निवासी है. आरोपी जीतू का कहना है कि, उसे रुपयों की जरूरत थी, इसलिए लूटपाट की योजना बनाई थी. इसको लेकर ही वे कासगंज में सवार हुए थे. आरोपी ने बताया कि लूटपाट के चलते महिला ने उसे पकड़ लिया था. इसलिए उसने गिट्टियों से महिला के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. लेकिन, फिर भी महिला ने मुझे नहीं छोड़ा.

इसे भी पढ़ें- छात्रा से बोले गुरु जी... तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, चैट वायरल

एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार

जीआरपी थाना आगरा फोर्ट की एसएचओ ऊषा मलिक ने बताया कि, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पीड़िता का कहना है कि, बदमाशों ने उससे पांच हजार रुपए, एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल की लूट की है. पीड़िता का उपचार कराया जा रहा है, उसके सिर में गंभीर चोट है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लग गई है.

आगरा : आगरा-भरतपुर रेलमार्ग पर शनिवार सुबह चलती ट्रेन में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने महिला रेल कोच में बैठी एक एएनएम के साथ मारपीट की. उसके कपड़े फाड़ दिए. बदमाश सोने की चेन, चांदी की पायल और नकदी भी लूटकर भाग गए. बदमाशों से भिड़ी एएनएम चीखती रही... चिल्लाती रही.. लेकिन, कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आया. हालांकि, नर्स के चिल्लाने पर लोगों ने एक आरोपी का दबोच लिया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एएनएम ने दुष्कर्म करने के प्रयास की बात कही है. लेकिन, जीआरपी के अधिकारी इस बात को नकार रहे हैं.

दरअसल, यह घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है. मथुरा जिले के औरंगाबाद क्षेत्र की निवासी 45 वर्षीय महिला के साथ यह वारदात हुई है. महिला एएनएम है, और अछनेरा सीएससी पर तैनात है. पीड़ित एएनएम का कहना है कि, वह मथुरा से कासगंज पैसेंजर में सवार हुई थी. पीड़ित महिला का कहना था कि, वह महिला डिब्बे में बैठी थी. वह अकेली थी. कासगंज पैसेंजर में गांव भैंसा स्टेशन से पांच युवक सवार हुए. सभी महिला कोच में बैठ गए. बदमाशों ने उसके साथ गांव परखम और गांव साधन के बीच मारपीट और लूटपाट शुरू कर दी. अभद्रता की और कपड़े फाड़ दिए. दुष्कर्म की कोशिश की. बचाव के लिए शोर मचाती रही. चीखती रही, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद गांव खेड़ा साधन हाल्ट स्टेशन पर सभी बदमाश उतरकर फरार हो गए.


लूटपाट की योजना बनाकर चढ़े थे ट्रेन में

हालांकि, एएनएम के शोर मचाने पर भीड़ ने एक आरोपी को दबोच लिया. भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की और जीआरपी के सुपुर्द कर दिया. जीआरपी की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम जीतू है. वह मथुरा का निवासी है. आरोपी जीतू का कहना है कि, उसे रुपयों की जरूरत थी, इसलिए लूटपाट की योजना बनाई थी. इसको लेकर ही वे कासगंज में सवार हुए थे. आरोपी ने बताया कि लूटपाट के चलते महिला ने उसे पकड़ लिया था. इसलिए उसने गिट्टियों से महिला के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार किए. लेकिन, फिर भी महिला ने मुझे नहीं छोड़ा.

इसे भी पढ़ें- छात्रा से बोले गुरु जी... तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, चैट वायरल

एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार

जीआरपी थाना आगरा फोर्ट की एसएचओ ऊषा मलिक ने बताया कि, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पीड़िता का कहना है कि, बदमाशों ने उससे पांच हजार रुपए, एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल की लूट की है. पीड़िता का उपचार कराया जा रहा है, उसके सिर में गंभीर चोट है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में लग गई है.

Last Updated : Sep 4, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.