आगरा: कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे 68 दिन के लॉकडाउन के बाद आज ताजनगरी में बस का संचालन शुरू हो गया. सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से आगरा में 4 अलग-अलग रूट्स पर 311 रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए विभाग इंतजाम के दावे कर रहा है, लेकिन असलियत इसके विपरीत है.
आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पर संक्रमण से बचने के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आए. यहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही किसी भी तरह के हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग का भी कोई प्रबंध नहीं किया गया है. साथ ही यहां पर कर्मचारियों ने भी माना है कि विभाग की तरफ से उन्हें बस स्टैंड पर कोई सैनिटाइजर और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. प्रदेश सरकार के तमाम निर्देशों को दरकिनार करते हुए परिवहन विभाग सभी आदेशों को पलीता लगाने में जुटा है.