ETV Bharat / state

आगरा: रोडवेज ने शुरू किया बसों का संचालन, अव्यवस्थाएं उजागर

आगरा में बसों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए परिवहन विभाग की तैयारियां नाकाफी नजर आयीं. ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि बस स्टैंड पर न तो हैंड सैनिटाइजर था और न ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी थी.

agra bus stand.
आगरा बस स्टैंड.
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:57 PM IST

आगरा: कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे 68 दिन के लॉकडाउन के बाद आज ताजनगरी में बस का संचालन शुरू हो गया. सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से आगरा में 4 अलग-अलग रूट्स पर 311 रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए विभाग इंतजाम के दावे कर रहा है, लेकिन असलियत इसके विपरीत है.

agra bus stand.
आगरा बस स्टैंड.

आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पर संक्रमण से बचने के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आए. यहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही किसी भी तरह के हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग का भी कोई प्रबंध नहीं किया गया है. साथ ही यहां पर कर्मचारियों ने भी माना है कि विभाग की तरफ से उन्हें बस स्टैंड पर कोई सैनिटाइजर और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. प्रदेश सरकार के तमाम निर्देशों को दरकिनार करते हुए परिवहन विभाग सभी आदेशों को पलीता लगाने में जुटा है.

agra bus stand.
आगरा बस स्टैंड पर इंतजार करते लोग.
रंजीत सिंह सिक्योरिटी इंचार्ज और प्रमोद श्रीवास्तव शिफ्टिंग इंचार्ज का कहना था कि विभाग की तरफ से जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका पालन हो रहा है, लेकिन सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का कोई प्रबंध अब तक विभाग ने नहीं किया है.

आगरा: कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे 68 दिन के लॉकडाउन के बाद आज ताजनगरी में बस का संचालन शुरू हो गया. सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से आगरा में 4 अलग-अलग रूट्स पर 311 रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए विभाग इंतजाम के दावे कर रहा है, लेकिन असलियत इसके विपरीत है.

agra bus stand.
आगरा बस स्टैंड.

आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पर संक्रमण से बचने के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आए. यहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही किसी भी तरह के हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग का भी कोई प्रबंध नहीं किया गया है. साथ ही यहां पर कर्मचारियों ने भी माना है कि विभाग की तरफ से उन्हें बस स्टैंड पर कोई सैनिटाइजर और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. प्रदेश सरकार के तमाम निर्देशों को दरकिनार करते हुए परिवहन विभाग सभी आदेशों को पलीता लगाने में जुटा है.

agra bus stand.
आगरा बस स्टैंड पर इंतजार करते लोग.
रंजीत सिंह सिक्योरिटी इंचार्ज और प्रमोद श्रीवास्तव शिफ्टिंग इंचार्ज का कहना था कि विभाग की तरफ से जो भी निर्देश दिए गए हैं उसका पालन हो रहा है, लेकिन सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का कोई प्रबंध अब तक विभाग ने नहीं किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.