ETV Bharat / state

3 दोस्तों को ट्रक तक खींच ले गई थी मौत, चिताएं जलती देख रो उठा हर कोई

आगरा थाना सैंया के दो अलग-अलग गांव के 3 मित्रों की एक साथ खत्म हुई जिंदगी. गुलाब के फूल व पौधों को बेचने मध्य प्रदेश जा रहे थे तीनों दोस्त. दो साथियों का रामपुरा गांव तो एक का गांव कुकावर में हुआ अंतिम संस्कार.

ETV Bharat
आगरा के 3 युवकों की मौत
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 2:04 PM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना सैंया के दो अलग-अलग गांव के 3 मित्रों की जिंदगी एक साथ खत्म हो गई. कल तीनों दोस्त गुलाब के फूल व पौधों को बेचने मध्य प्रदेश जा रहे थे. रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए, जिसमें तीनों की मौत हो गई. सोमवार शाम उनका शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार हुआ.

आगरा थाना सैंया के चार मित्र 33 वर्षीय चन्दन सिंह (पुत्र घूरेलाल), 30 वर्षीय सोनपाल (पुत्र केदार सिंह), 22 वर्षीय करतार (पुत्र महावीर) 22 वर्षीय टिंकू (पुत्र रघुवीर सिंह) बीती रात सरियों और लोहे की पट्टी से भरे ट्रक संख्या HR73A 7463 में अपने फूल पौधों को लेकर बैठ गए. मध्य प्रदेश डबरा के पास स्पीड ब्रेकर पर अचानक से ट्रक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया, जिसमें लोहे की रॉड और पट्टियों के नीचे वे दब गए.

यह भी पढ़ें- गुलाब के फूल बेचने जा रहे आगरा के 3 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर


हादसे में तीन साथियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सोमवार शाम जब उनका शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. ग्रामीण उनके घरों की ओर दौड़ पड़े और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाने में लग गए. मृत सोनपाल के तीन बच्चे हैं, वहीं चंदन और टिंकू की शादी नहीं हुई हैं.

सोमवार हर किसी के लिए दर्दभरा रहा. रामपुरा गांव में दो युवकों के शव पहुंचे तो हर किसी की आंख से आंसू बहने लगे. गांव का माहौल गमगीन हो गया. गमगीन माहौल में दोनों साथियों चंदन सिंह और सोनपाल का दाह संस्कार हुआ. तीसरे साथी टिंकू का अंतिम संस्कार उसके गांव कुकावर में हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: ताजनगरी के थाना सैंया के दो अलग-अलग गांव के 3 मित्रों की जिंदगी एक साथ खत्म हो गई. कल तीनों दोस्त गुलाब के फूल व पौधों को बेचने मध्य प्रदेश जा रहे थे. रास्ते में वे हादसे का शिकार हो गए, जिसमें तीनों की मौत हो गई. सोमवार शाम उनका शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. गमगीन माहौल में तीनों का अंतिम संस्कार हुआ.

आगरा थाना सैंया के चार मित्र 33 वर्षीय चन्दन सिंह (पुत्र घूरेलाल), 30 वर्षीय सोनपाल (पुत्र केदार सिंह), 22 वर्षीय करतार (पुत्र महावीर) 22 वर्षीय टिंकू (पुत्र रघुवीर सिंह) बीती रात सरियों और लोहे की पट्टी से भरे ट्रक संख्या HR73A 7463 में अपने फूल पौधों को लेकर बैठ गए. मध्य प्रदेश डबरा के पास स्पीड ब्रेकर पर अचानक से ट्रक ने इमरजेंसी ब्रेक लिया, जिसमें लोहे की रॉड और पट्टियों के नीचे वे दब गए.

यह भी पढ़ें- गुलाब के फूल बेचने जा रहे आगरा के 3 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर


हादसे में तीन साथियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सोमवार शाम जब उनका शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. ग्रामीण उनके घरों की ओर दौड़ पड़े और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाने में लग गए. मृत सोनपाल के तीन बच्चे हैं, वहीं चंदन और टिंकू की शादी नहीं हुई हैं.

सोमवार हर किसी के लिए दर्दभरा रहा. रामपुरा गांव में दो युवकों के शव पहुंचे तो हर किसी की आंख से आंसू बहने लगे. गांव का माहौल गमगीन हो गया. गमगीन माहौल में दोनों साथियों चंदन सिंह और सोनपाल का दाह संस्कार हुआ. तीसरे साथी टिंकू का अंतिम संस्कार उसके गांव कुकावर में हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.