आगरा: फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आगरा-जयपुर हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया. यहां अज्ञात वाहन ने 2 मासूम बच्चों को कुचल दिया. हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जबकि दूसरे मासूम के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
बता दें कि सड़क हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-जयपुर हाईवे स्थित गांव तेरह मोरी के समीप हुआ. यहां शुक्रवार की दोपहर एक बजे 2 मासूम गुलिस्ता (7) पुत्री आलमदीन और गौरी (4) पुत्री जितेंद्र पास लगे हैंडपंप से नहाकर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. वाहन की चपेट में आने से मासूम गुलिस्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि साथ रही दूसरी मासूम गौरी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मृत मासूम का शव कब्जे में ले लिया. मासूम बच्चों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि आगरा-जयपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. साथ ही एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 5 घायल