आगरा: रितिका हत्याकांड मामले में शनिवार (25 जून) को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. इसमें मौत होने की वजह रितिका की पसलियां टूटना और अंदरूनी खून रिसाव की पुष्टि हुई है. रितिका सिंह के शव को पुलिस ने अब परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने रितिका के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रितिका आगरा के मोती कटरा क्षेत्र की निवासी थी.
शुक्रवार (24 जून) सुबह ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से फेंककर फैशन और फूड ब्लॉगर रितिका सिंह (30) की हत्या कर दी गई थी. रितिका अपने पति आकाश गौतम को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ लिव-इन में रहती थी. उसकी हत्या का आरोप पति और उसके सहयोगियों पर है. लोगों ने मौके से उसके पति और दो महिलाओं को पकड़ लिया था.
यूट्यूब ब्लॉगर रितिका सिंह की शनिवार (25 जून) देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई. रिपोर्ट के अनुसार रितिका की मौत ऊंचाई से गिरने की वजह से सिर में आईं गहरी चोट और पसलियां टूटने से इंटर्नल ब्लीडिंग होना है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें रितिका का पति आकाश गौतम और उसकी दो दोस्त काजल, कुष्मा शामिल हैं. फिलहाल पुलिस फरार चल रहे आरोपी चेतन और अनवर की तलाश में जुटी है. मृतका के पिता सुरेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी पति आकाश ने खोले राज
आरोपी आकाश गौतम ने पूछताछ में बताया कि जो महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं वह रितिका की सगी ननद नहीं हैं. उन्हें आकाश नौकरी दिलवाने और पैसे का लालच देकर अपने साथ लाया था. इनके अलावा आरोपी चेतन और अनवर भी आकाश के साथी हैं. पुलिस को मामले में रितिका और आकाश का मोबाइल नहीं मिला है.
आकाश की ब्लैकमेलिंग से परेशान था विपुल
शनिवार(25 जून) को पुलिस रितिका के प्रेमी विपुल अग्रवाल को ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट लेकर पहुंची थी. फोरेंसिक टीम हत्या वाले दिन ही साक्ष्य संकलन कर चुकी है. बता दें कि रितिका से लव मैरिज करने के बाद उसका पति टूंडला शिफ्ट हो गया था. इससे पहले वह गाजियाबाद में जॉब करता था. लेकिन टूंडला आने के बाद आकाश ने काम करना बंद कर दिया था. इसी वजह से रितिका सिंह फिरोजाबाद स्थित विपुल अग्रवाल के स्कूल में शिक्षिका की नौकरी करने लगी थी. तभी रितिका और विपुल की नजदीकियां बढ़ने लगी थी. रितिका ने अपने पति आकाश को छोड़ दिया. वहीं, विपुल का भी अपनी पत्नी (दंत चिकित्सक) से तलाक का मामला चल रहा था. उसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे थे. तभी आकाश विपुल को ब्लैकमेल करता था.
यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसाः रुमाल लहराकर उपद्रवियों को भड़काने का आरोपी अजीम गिरफ्तार
रितिका आगरा के मोती कटरा क्षेत्र की रहने वाली थी. 15 साल पहले ही उसका परिवार गाजियाबाद शिफ्ट हो गया था. उसके पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रितिका अपने घर आना चाहती थी. लेकिन, उसका प्रेमी विपुल उसे परिजनों से मिलने से रोकता था. हत्या होने के दो दिन पहले रितिका का पिता को फोन भी आया था. पिता से कॉल में रितिका ने कहा था कि वह घर में पल रहे कुत्ते को लेने आ रही है. पिता सुरेंद्र के अनुसार रितिका ने परिजनों से मिलने के लिए यह बहाना बनाया था. लेकिन, घर आने से पहले उसकी मौत हो गई.
आकाश ने रितिका को किया था अगवा
फिरोजाबाद के टूंडला में रितिका का ननिहाल था. उसका पति आकाश टूंडला में रितिका के मामा के घर के पास रहता था. आकाश का मामा से अच्छा परिचय होने के बाद उसका आना-जाना गाजियाबाद भी होता था. तभी आकाश ने रितिका को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. बता दें कि शादी से पहले आकाश ने रितिका को अगवा किया था. उसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने बरामद किया था. वहीं, रितिका दवाब में आकर आकाश के साथ रहने के लिए तैयार हो गई थी. इसी वजह से उसका परिजनों से संपर्क भी टूट गया था.
डिप्टी एसपी अर्चना सिंह के बताया कि पुलिस रितिका के फ्लैट में क्राइम सीन दोहराएगी. इससे 24 जून की दोपहर फ्लैट नंबर 406 में क्या हुआ था. इसका ठीक पता लगाया जा सके. वहीं, सभी आरोपियों के बयानों की भी तस्दीक की जाएगी. पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया है और अपराधी चेतन और अनवर की तलाश जारी है. इन दोनों के पास ही रितिका और आकाश के मोबाइल हैं. उन मोबाइल में हत्या से जुड़े वीडियो मिलने का पुलिस को शक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप